11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फेसबुक पर डाला फंदे का फोटो तो कैलिफोर्निया से आया अलर्ट, आनन-फानन में पहुंची पुलिस और….

पुलिस हरकत में आई और लोकेशन पर पहुंचकर युवक को बचा लिया।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Sep 06, 2023

फेसबुक पर डाला फंदे का फोटो तो कैलिफोर्निया से आया अलर्ट, आनन-फानन में पहुंची पुलिस और....

फेसबुक पर डाला फंदे का फोटो तो कैलिफोर्निया से आया अलर्ट, आनन-फानन में पहुंची पुलिस और....

इंदौर. तकनीक की मदद से साइबर सेल ने एक युवक की जान बचा ली। परेशानियों के कारण एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या के लिए फंदा बनाया। उसका फोटो फेसबुक पर अपलोड किया। इस तस्वीर के साथ ही फेसबुक के कैलिफोर्निया ऑफिस से तुरंत साइबर सेल को अलर्ट भेजा गया। पुलिस हरकत में आई और लोकेशन पर पहुंचकर युवक को बचा लिया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई।

मंगलवार शाम 5.34 बजे कैलिफोर्निया ऑफिस से साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह को फोन पर उक्त जानकारी दी गई। इस अलर्ट के बाद राज्य साइबर सेल ने एसपी जितेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया है। साइबर सेल ने मैसेज डिकोड किया तो पता चला युवक पालदा का है। एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने भंवरकुआं पुलिस की टीम को भेजा। आरक्षक शिवपालसिंह सोलंकी व कृष्णचंद पहुंचे। दावा है कि 15-20 मिनट ही ही पता ढूंढ़कर टीम पहुंची। युवक ने कमरा बंद कर रखा था। पुलिस ने परिजन को साथ लेकर दरवाजा खुलवाकर युवक को बचाया।

मानसिक रूप से परेशान युवक, की काउंसलिंग

बताते हैं, युवक प्राइवेट नौकरी करता था। उसका कहना था कि वह मानसिक रूप से परेशान है। कुछ बुरा होने के ख्याल आते हैं। इसलिए आत्महत्या के लिए फंदा बनाया था। पुलिस टीम ने उसकी काउंसलिंग कर समझाइश देने के बाद परिजन को सौंप दिया।

सिंगरौली और मुरैना में भी बचा चुके जान

21 अगस्त को फेसबुक ने इमरजेंसी सुसाइड अलर्ट साइबर सेल को दिया था। युवक ने फांसी लगाने की बात सोशल मीडिया पर अपलोड की। फेसबुक ने पंजाब पुलिस को बताया, लेकिन युवक के मध्यप्रदेश में होने की जानकारी मिली तो साइबर सेल को अलर्ट किया। रात 11.15 बजे एसपी को अलर्ट मिला। सोशल मीडिया प्रोफाइल डिकोड कर मुरैना के पोरसा थाना क्षेत्र में टीम पहुंची। युवक को बचाया। सिंगरौली में भी युवती को इसी तरह बचाया था।