
युवती से झगड़ा हुआ तो वाट्सएप ग्रुप पर उसे बना दिया ‘कॉलगर्ल’
इंदौर. युवती को कॉल गर्ल बताकर वाट्सएप ग्रुप पर उसका मोबाइल नंबर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी युवती का पूर्व सहकर्मी है, आपस में अनबन होने पर आरोपी ने परेशान करने के उद्देश्य से यह हरकत की थी।
हीरानगर इलाके में रहने वाली युवती ने वी केयर फॉर यू में आरोपी को लेकर शिकायत की थी। युवती ने पुलिस को बताया, आरोपी ने वाट्सएप ग्रुप पर उसका फोटो व मोबाइल नंबर वायरल करते हुए लिखा था कि वह कॉल गर्ल है, युवती मूल रूप से भोपाल की निवासी है और इस समय इंदौर में रह रही है। आरोपी की हरकत के बाद युवती को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आने लगे और लोग अश्लील बातें कर परेशान करने लगे। शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी हर्ष पिता ओमप्रकाश वर्मा मूल निवासी सीहोर हाल मुकाम राऊ को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने हरकत करना स्वीकार कर लिया।
एक ही निवेश कंपनी में एडवाइजर थे दोनों
एक एडवाइजरी कंपनी में काम करता है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले युवती के साथ एक शेयर बाजार में निवेश कराने वाली कंपनी में एडवाइजर के रूप में काम करते थे। युवती ने बाद में वहां से नौकरी छोड़ दी और दूसरी निजी कंपनी में काम करने लगी थी। आरोपी भी नौकरी छोडक़र दूसरी जगह काम करना चाहता था, उसने इस संबंध में युवती से बात की तो उसने अच्छे पैकेज पर नौकरी दिलाने में मदद करने की बात कही थी। बाद में युवती ने किन्हीं कारणों से आरोपी की नई नौकरी में मदद करने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपी ने उससे विवाद करते हुए अपशब्द कहे। युवती ने आरोपी को इस पर समझाइश भी दी थी। आरोपी ने बाद में युवती को परेशान करने के लिए उसके फोटो के साथ वाट्सएप ग्रुप पर उसे कॉल गर्ल बताते हुए पोस्ट वायरल कर दी थी। पुलिस आरोपी पर आगे कार्रवाई कर रही है।
Published on:
01 Feb 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
