16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फिर फिसली कैलाश विजयवर्गीय की जुबान, नए प्रदेशाध्यक्ष को कह दिया- ‘मुर्दाबाद’

MP News: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिर से फिसल गई है। इस बार उन्होंने नए प्रदेशाध्यक्ष को मुर्दाबाद कह दिया।

mp news
फोटो- कैलाश विजयवर्गीय फेसबुक

MP News: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की जुबान एक बार फिर से फिसल गई। जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं। प्रेस वार्ता में उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को मुर्दाबाद कह दिया।

दरअसल, नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के इंदौर आगमन को लेकर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने भाजापा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए साथियों के संबंध में कहा कि कुछ कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता जुड़े हैं। सब कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम सब बैठे थे। तभी कांग्रेसियों ने कहा कि हम तो कभी कांग्रेस में सोच भी नहीं सकते कि कोई पर्ची आएगी, खुल जाएगी। कोई जिंदाबाद-मुर्दाबाद नहीं होगा। कार्यकर्ता कल तक वीडी शर्मा जिंदाबाद बोल रहे थे, अब हेमंत खंडेलवाल "मुर्दाबाद" बोल रहे हैं। ये डिसिप्लिन हमने कहीं नहीं देखा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर बगल में बैठे विधायक मधु वर्मा ने तुरंत उन्हें टोका। इसके बाद मंत्री ने हंसते हुए वीडियो डिलीट करने को कहा।



हालांकि, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। इसके पहले उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि एक पाश्चात्य कहावत है, जो अच्छी नहीं है। विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़की को अच्छा मानते हैं, लेकिन हमारे यहां अच्छे कपड़े, श्रृंगार और गहने पहनने वाली लड़की को सुंदर माना जाता है। विदेशों में यह भी कहते हैं कि जैसे कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है, वैसे ही कम बोलने वाला नेता भी अच्छा होता है। मैं इस कहावत को नहीं मानता। मेरे लिए महिलाएं देवी का स्वरूप हैं, उन्हें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि मुझे कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं। जब बच्चियां सेल्फी लेने आती हैं, तो मैं कहता हूं, बेटा, पहले अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर सेल्फी लेंगे।