26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिष्ठित कंपनियों की लिस्ट हुई जारी, रिलायंस नहीं बना पाई अपना स्थान

फोर्ब्स ने हाल ही में 250 प्रतिष्ठित कंपनियों की लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट में इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स समेत कुल 12 भारतीय कंपनियां शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
mukesh ambani

प्रतिष्ठित कंपनियों की लिस्ट हुई जारी, रिलायंस नहीं बना पाई अपना स्थान

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने हाल ही में 250 प्रतिष्ठित कंपनियों की लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट में इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स समेत कुल 12 भारतीय कंपनियां शामिल हैं। लिस्ट में एंटरटेनमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज़्नी पहले स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पहला स्थान पाने वाली वॉल्ट डिज्नी का मार्केट कैप 165 अरब डॉलर है।

ये हैं टॉप-10 प्रतिष्ठित कंपनियां
बात अगर टॉप-10 प्रतिष्ठित कंपनियों कि जाए तो इसमें होटल क्षेत्र की कंपनी हिल्टन दूसरे और इटली की कार कंपनी फेरारी तीसरे स्थान पर है। वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी वीजा चौथे, डिजिटल भुगतान कंपनी पेपाल पांचवें, मीडिया कंपनी नेटफ्लिक्स छठे, सीमेंस सातवें, ऑनलाइन रिटेलर अमेजन आठवें, मैरियट इंटरनेशनल नौवें तथा मास्टरकार्ड दसवें स्थान पर है।

भारत की ये कंपनियां भी हुई शामिल
बात भारतीय कंपनियों करें तो 12 ऐसी कंपनियां हैं जो इस लिस्ट में स्थान पाने में सफल रही हैं। इस लिस्ट इंफोसिस 31वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 35वें, टाटा मोटर्स 70वें, टाटा स्टील 131वें, लार्सन एंड टुब्रो 135वें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 154वें, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 156वें, महिंद्रा एंड महिंद्रा 164वें, एशियन पेंट्स 203वें,एचडीएफसी 217वें, सेल 227वें और आईटीसी 239वें स्थान पर हैं।

अमरीका ने मारी बाजी
इस लिस्ट में अमरीकी कंपनियों का दबदबा देखने को मिला है। कुल 250 कंपनियों की सूची में 61 अमरीका की कंपनियां हैं। जापान की 32 कंपनियां लिस्ट में स्थान बनाने में सफल रही हैं। तो वहीं भरत की 12 कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं। चौंकने वाली बात तो ये रही कि इस लिस्ट में एशिया के सबसे अमीर शख्स यानी मुकेश अंबानी की रिलायंस अपना स्थान बनाने में असफल रही है।

यह भी पढ़ें - SBI ने घटाई एटीएम से कैश निकालने की सीमा, अब एक दिन में निकाल पाएंगे इतने ही रुपए

सरकार ने किया आईएलएंडएफएस पर कब्जा, उदय कोटक को मिली कमान

यस बैंक के सीईओ व एमडी राना कपूर अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे , बेटियों के नाम करेंगे शेयर्स