
5 Star Refrigerator can be expensive in January from 8000 to 10000 rs
नई दिल्ली। देश में वैसे तो सब ही चीजों पर महंगाई की मार पड़ रही है। जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स ( electronic items ) भी महंगे हो सकते हैं। जिसकी शुरुआत जनवरी से रेफ्रीजेरेटर्स ( refrigerators ) के साथ हो सकती है। जानकारी के अनुसार जनवरी में नए एनर्जी लेवलिंग नॉर्म्स ( New Energy Leveling Norms ) लागू होने वाले हैं। जिसके बाद फाइव स्टार रेफ्रीजेरेटर ( 5 Star Refrigerator ) का प्रोडक्शन कॉस्ट 6 हजार रुपए तक बढ़ जाएंगे। जिसकी वजह मार्केट में उनकी कीमतें भी बढऩी तय है। इस बात की जानकारी कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एंड एपलाइंसेज मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन ( ceama ) ने जानकारी दी है।
कूलिंग तकनीक में होगा बदलाव
लेवलिंग नॉम्र्स की गाइडलाइन जारी होने के बाद रेफ्रीजेरेटर्स बनाने वालों को कूलिंग के लिए पारंपरिक फोम की जगह वैक्यूम पैनल का इस्तेमाल करना होगा। उद्योग संगठन इसे एक चुनौती मानकर चल रहा है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अनुसार इन इलेक्ट्रोनिक आइटम में कंप्रेसर का यूज होता है जैसे रूम एयर कंडीशनर और रेफ्रीजेरेटर्स के लिए स्टार रेटिंग लेबल में बदलाव होने जा रही है। यह बदलाव जनवरी 2020 में होगा। वहीं फ्री और डायरेक्ट कूलिंग वन स्टार में बदलाव भी किया जा रहा है। एसोसिएशन की मानें तो अब इस बदलाव की वजह से उद्योग को फाइव स्टार लेवल रेफ्रिजरेटर्स लाना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि जनवरी से एनर्जी एफिसिएंशी नॉम्र्स के टेबल में बदलाव हो रहा है।
8 से 10 रुपए तक महंगे हो सकते है रेफ्रीजेरेटर्स
अगर मैन्युफैक्चरर्स की फाइव स्टार रेफ्रीजेरेटर्स के प्रोडक्शन में 6000 रुपए का इजाफा होगा तो मार्केट में ऐसे रेफ्रीजेरेटर्स की कीमतों में इजाफा हो जाएगा। जानकारों की मानें तो जनवरी के बाद नए फाइव स्टार रेफ्रीजेरेटर्स की कीमतों में 8 से 10 हजार रुपए तक का इजाफा होने की उम्मीद है। मौजूदा समय में 5 स्टार रेफ्रीजेरेटर्स की कॉस्ट 15 हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक है। नॉम्र्स में बदलाव होने के बाद कीमत 20 हजार रुपए से शुरू होकर 45 हजार रुपए से आगे तक पहुंच जाएगी।
Published on:
23 Nov 2019 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
