
नई दिल्ली। करीब 20 साल पुराने काले हिरण मामले में सलमान खान , सैफ अली खान , तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे जैसी हस्तियों पर जोधपुर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। इस केस में सलमान खान को बड़ा झटका लगा है। सलामान को 5 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही 10 हजार का जुर्माना भी भरना पड़ेगा। सीजेएम कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने सलमान खान को दोषी करार दिया है। कोर्ट में जज के सवाल पर सलमान खान को खुद को निर्दोष बताया। इस खबर से बॉलीवुड के 500 करोड़ रुपए डूब जाएंगे आइए जानते हैं कैसे
ऐसे डूबे 500 करोड़ रुपए
आपको बता दें कि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान को 3 साल की सजा सुनाई जाएगी। लेकिन अब उन्हें 5 साल की सजा सुना दी गई है। मतलब अब वो जमानत नहीं ले पाएंगे। लिहाजा अब सलमान पर लगाएं गए करीब 500 करोड़ की रकम पर तलवार लटक गई है।
500 करोड़ का दांव
आपको बता दें कि जल्द ही सलमान स्टारर रेस 3 रिलीज़ होने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि इसे ईद पर रिलीज़ होना है। फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग पूरी हो हो चुकी है। लेकिन सलमान को 5 साल की सजा होने के बाद इस फिल्म की बाकी शुटिंग अधर में लटक गई। इसके अलावा कटरीना की बहन ईसाबेल कैफ के साथ एक प्रोजेक्ट सहित सलमान कई फिल्मों के साथ जुड़े हुए हैं।
इन पर भी लगा है दांव
भारत पर 200 करोड़
रेस 3 के बाद सलमान की भारत फिल्म की शुटिंग करनी है। जिसका बजट करीब 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
दबंग-3
भारत के बाद सलमान की तीसरी फिल्म दबंग 3 भी पाइपलाइन में है। अगर सलमान क लंबी जेल होने के चलते इस फिल्म की शुटिंग शुरु शुरु नहीं हो सकेगी।
टीवी इंडस्ट्री को नुकसान
गौरतलब है कि सलमान बिग बॉस सीजन को कई सालों से कर रहे हैं। ऐसे में सलमान को 5 साल की सजा होने से कलर्स को काफी नुकसान पड़ेगा। बिग बॉस के अलावा सलमान आने वाले जून-जुलाई से एक बार फिर दस का दम करते नजर आने वाले है। अगर सलमान को 5 साल की सजा होने से सोनी चैनल को भी काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
Updated on:
05 Apr 2018 04:02 pm
Published on:
05 Apr 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
