16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं पास है तो एयर इंडिया में काम करने का है शानदार माैका, जानिए कैसे करें अप्लार्इ

एयर इंडिया लिमिटेड ने केबिन क्रू के पदों के लिए कुल 295 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

2 min read
Google source verification
Air india

नर्इ दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया लिमिटेड ने 200 से अधिक भर्तियों के लिए आवेदन मांगा हैं। एयर इंडिया लिमिटेड ने केबिन क्रू के पदों के लिए कुल 295 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। एेसे में आपके पास भी इस महाराजस एयरलाइंस में काम करने का एक बेहतरीन मौका है। आइए जानते हैं क्या इन पदों के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए।


क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

एयर इंडिया में केबिन क्रू के पदों के लिए आपको कम से कम 12वीं पास होना अावश्यक है। इसके साथ ही यदि आपके पास डिप्लोमा, होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलाॅजी या ट्रैवल एंड टूरिज्म में डिग्री है तो भी आप इस पद के लिए अप्लार्इ कर सकते है। यहीं नहीं अगर आप इंग्लिश या हिन्दी भाषा का ज्ञान रखते हैं आैर आपके पास स्नातक की डिग्री है तो भी आप इन पदों के लिए अप्लार्इ कर सकते हैं। एयर इंडिया दो तरह के पदों के लिए आवेदन मांगा है। पहले वो पद हैं जिनमें आवेदनकर्ता के पास पहले से केबिन क्रू होने का अनुभव हो। वहीं दूसरे वो पद जिनमें आपके पास किसी भी तरह के अनुभव की अावश्यकता नहीं है। ये ट्रेनी केबिन क्रू होंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास 2 मर्इ 2018 तक का अंतिम समय हैं।

यह भी पढ़ें - अब आसानी से खोल सकते हैं अपनी कंपनी, सरकार ने दी ये राहत
आयु सीमा एंव चयन प्रक्रिया

एयर इंडिया में केबिन क्रू के पदों के लिए आपकी आयु 18-35 साल की होनी चाहिए। इन पदों पर चयन के लिए आपको प्रारंभिक मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। जिसके बाद आपका पर्सनालिटी असेसेमेंट राउंड होगा। इसके साथ ही आपको रिटेन टेस्ट भी देना होगा। इन सभी चयन में प्रक्रिया के बाद आपको एयर इंडिया में केबिन क्रू के तौर पर नौकर मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें - बदलने वाला है आपका G-mail, जानिए क्या होगा खास
क्या होगी सैलरी

इन पदों पर ट्रेनिंग के दौरान आपको 15,000 रुपए प्रित माह सैलरी मिलेगी। वहीं ट्रेनिंग के बाद ये पहले साल के लिए ये बढ़कर 18,400 रुपए प्रति माह हो जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए आपे एयर इंडिया के आधिकारिक वेबासाइट www.airindia.in पर जाकर आप आेवदन कर सकते हैं।