25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल 30 फीसदी तक कम हो जाएगा एयर ट्रैफिक, 20 फीसदी फ्लाइट्स ही भर पाएंगी उड़ान

एयरलाइंस को चुकानी होगी कोरोना की कीमत फ्लाइट टिकट महंगा करने के बाद भी उबरने में लगेगा समय ट्रैवेल करने से कतराएंगे लोग

2 min read
Google source verification
flights

flights

नई दिल्ली: एयरलाइंस कंपनियां दिवालिया होने की कगार पर है ये तो सभी समझ रहे हैं लेकिन अब रेटिंग एजेंसी CARE का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में एयर पैसेंजर्स की संख्या में 30 फीसदी तक की कमी होगी। पहले इसमें 25 फीसदी की कमी होने की बात कही जा रही थी।

कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण 3 मई तक सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटस पर बैन लगा हुआ है।

जल्दी नहीं सुधरेंगे सिनेमा और रेस्ट्रो के हालात, लॉकडाउन के बाद भी करना पड़ेगा इंतजार

फिर से काम शुरू होने में लगेगा वक्त- एविएशन सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है लॉकडाउन हटने के तुरंत बाद विमानन कंपनियां अपना सारा काम नहीं शुरू कर पाएंगी। यही वजह है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी 100 फीसदी ऑपरेशन शुरू नहीं कर पाएंगी। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि वैक्सीन का न होना। कोरोनावायरस का अभी तक उपचार नहीं खोजा जा सका है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचने का एक मात्र तरीका है। जिसके चलते लोग ट्रैवेल करने से परहेज करेंगे । विशेषज्ञों की मानें तो फ्लाइट ऑक्यूपेंसी कम होने की वजह से एयरलाइंस कंपनियों को अपनी फ्लाइट्स को पूरी क्षमता के साथ उडाने में 18 महीने से 2 साल तक का समय लग सकता है।

सरकारी कर्मचारियों को नए महंगाई भत्ते के लिए करना होगा इंतजार, कोरोना की वजह से लगी रोक

बढ़ेगा फ्लाइट्स का किराया- सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से एयरलाइंस कंपनियां प्लेन में बीच की सीट खाली रखने का प्लान बना रही हैं ऐसे में फ्लाइट्स का किराया बढ़ने की आशंका काफी ज्यादा गहै।

एयरलाइंस कंपनियों को बुकिंग लेने से किया गया मना- सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को फिलहाल कोई और नोटिफिकेशन आने तक बुकिंग लेने से मना किया है। दरअसल जिस तरह से कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं माना जा रहा है कि लॉकडाउन 4 मई से आगे बढ़ सकता है।