21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 899 रुपए में करें हवाई जहाज का सफर, साथ में मिलेगा 1000 रुपए का वाउचर

स्पाइसजेट ने डॉमेस्टिक फ्लाइट पर रखा है शानदार ऑफर, जिसका नाम है बुक बेफिक्र सेल 13 जनवरी से शुरू हुई सेल, 17 जनवरी तक रहेगी जारी, अप्रैल से सितंबर 2021 के बीच कर सकेंगे यात्रा

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 14, 2021

aeroplane

कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के हवाई उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था।

नई दिल्ली। बीते एक साल से कोरोना वायरस के कारण आप कहीं घूमने नहीं जा पाएंगे होंगे। इसका एक कारण यह भी है कि फ्लाइट शुरू ना होगा। अब धीरे-धीरे सब खुल रहा है। आपका भी डर थोड़ा सा तो खुला ही होगा। ऐसे में एरलाइन कंपनियों ने घरेलू उड़ानों के लिए शानदार सेल और ऑफर शुरू कर दिया है। जिसकी शुरूआत लोहड़ी के त्योहार से शुरू हो चुकी है। जिसकी मियाद 17 जनवरी तक जारी रहेगी। वास्तव में स्पाइसजेट की ओर से बुक बेफिक्र सेल ऑफर की शुरुआत की है। जिसमें वो केवल 899 रुपये में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है। खास बात तो ये है कि इसमें आपको 1000 रुपए का वाउचर भी दिया जा रहा है। आपको भी बताते हैं कि आखिर इस ऑफर में आपको क्या मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी से मिलेगा 5 करोड़ रुपए का इनाम, बस करना होगा यह आसान काम

इन महीनों के टिकट बुकिंग शुरू
स्पाइसजेट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बुक बेफिक्र सेल ऑफर 13 जनवरी से शुरू हो चुका है, जोकि 17 जनवरी तक जारी रहेगा। जिसके तहत 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच देश में कहीं भी यात्रा के लिए आप टिकट बुक करा सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ एकतरफ के किराए पर लागू होगा। जिसे किसी दूसरे ऑफर के साथ एडऑन नहीं किया जा सकता है। वहीं इसे ग्रुप बुकिंग पर भी लागू नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ेंः-आम जनता पर महंगाई की मार, दो दिन में 50 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

यह मिल रही हैं सुविधाएं
- ऑफर में घरेलू हवाई उड़ान का किराया 899 रुपए से शुरू होगा।
- बिना किसी चार्ज के टिकट की डेट को चेंज कराया जा सकता है।
- बिना किसी चार्ज के टिकट कैंसिल भी कराई जा सकेगी।
- स्पाइसजेट ने एक मुफ्त टिकट वाउचर भी अलग से देने की घोषणा की है।

क्या है फ्लाइट वाउचर, कैसे ले पाएंगे लाभ
- फ्लाइट वाउचर की कीमत बुक किए गए हवाई टिकट के बेस फेयर के बराबर होगी।
- ग्राहक इस सेल ऑफर के तहत अधिकतम 1,000 रुपए प्रति बुकिंग का वाउचर ही दिया जाएगा।
- इन वाउचर का उपयोग बाद में हवाई यात्रा में किया जा सकेगा।
- फ्लाइट वाउचर 28 फरवरी 2021 तक इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
- इनका इस्तेमाल केवल घरेलू उड़ान पर ही होगा।
- इस वाउचर को कम से कम 5,500 रुपए के मिनिमम ट्रांजेक्शन के साथ नए सिरे से बुकिंग करने पर भुनाया जा सकेगा।