
इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर एयर एशिया की 70 प्रतिशत तक की छूट
नर्इ दिल्ली। मलेशियाई विमान सेवा कंपनी एयर एशिया ने भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर जाने वाले यात्रियों के लिए 28 अप्रैल तक टिकट बुक करने पर 70 फीसदी तक की छूट की पेशकश की है। यह छूट तब आर्इ है जब देश में जेट एयरवेज संकट चल रहा है। जेट एयरवेज के कर्इ विमान खड़े हो गए हैं। जिसके चलते किराए में काफी वृद्घि हो गर्इ है। इस छूट से विदेश जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
इन राज्यों के लोगों को मिलेगी छूट
एयर एशिया ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोलकाता, कोच्चि, चेन्नई, त्रिचि, विशाखापत्तनम्, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, अमृतसर और हैदराबाद जैसे भारतीय शहरों से क्वालालम्पुर और बैंकॉक जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की टिकट बुक कराने पर यात्रियों को 70 फीसदी तक छूट मिल सकती है।
इस तारीख से हो सकती है बुकिंग
इस ऑफर के तहत एक अक्टूबर 2019 से दो जून 2020 तक की टिकट की बुकिंग 22 से 28 अप्रैल के बीच कराई जा सकती है। कंपनी अहमदाबाद से बैंकॉक की उड़ान 31 मई से शुरू कर रही है। मौजूदा समय में जेट एयरवेज के संकट के कारण देश में एयर टिकट की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिला है। एेसे में एयर एशिया का यह आॅफर काफी राहत भरा है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में जेट एयरवेज का परिचालन अस्थार्इ रूप से बंद हो गया है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
22 Apr 2019 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
