10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरीः Airtel ने 10 लाख ग्राहकाें को दी ये खास सौगात

भारती एयरटेल ने आज घोषणा की कि इसके एक मिलियन से अधिक ग्राहकों को शुरुआत से केवल 5 दिनों के भीतर अमेज़न पे गिफ्ट कार्ड मिल गया है।

2 min read
Google source verification
Airtel

खुशखबरीः Airtel ने 10 लाख ग्राहकाें को दी ये खास सौगात

नई दिल्ली।भारती एयरटेल ने आज घोषणा की कि इसके एक मिलियन से अधिक ग्राहकों को शुरुआत से केवल 5 दिनों के भीतर अमेज़न पे गिफ्ट कार्ड मिल गया है। एयरटेल ने अपने 23वें वर्ष के जश्न के तहत अपने मोबाईल ग्राहकों को अमेजन पे के साथ साझेदारी में गिफ्ट कार्ड भेजा था। ग्राहकों ने माई एयरटेल ऐप द्वारा डिजिटल गिफ्ट कार्ड प्राप्त किया, जो प्ले स्टोर (एन्ड्राॅयड) एवं ऐप स्टोर (आईओएस) पर निशुल्क डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।


एयरटेल स्मार्टफोन के ग्राहकों को अमेज़न पे गिफ्ट कार्ड किस प्रकार मिलेगा
1. सबसे पहले मार्इ एयरटेल एेप को डाउनलोड करें
2. ऐप के होम पेज़ पर सबसे ऊपर ‘एयरटेल थैंक्स’ बैनर देखें।
3. अमेज़न पे गिफ्ट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए बैनर पर क्लिक करें।
4. ग्राहकों को 51 रु. मूल्य का विशेष अमेज़न पे डिजिटल गिफ्ट कार्ड मिलेगा।


इस गिफ्ट कार्ड को अमेज़न पे बैलेंस के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है और यह मोबाईल रिचार्ज, बिल के भुगतान या अमेज़न इंडिया के विस्तृत कैटालोग में शाॅपिंग के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा। इसे अमेज़न पे के पार्टनर मर्चेंट्स पर भी उपयोग में लाया जा सकेगा। 100 रु. या उससे ऊंचे मूल्य के बंडल्ड पैक पर प्रिपेड ग्राहकों और किसी भी इन्फिनिटी प्लान के पोस्टपेड ग्राहकों को स्पेशल अमेज़न पे गिफ्ट कार्ड मिल सकेगा। गिफ्ट कार्ड पाने के लिए ग्राहकों को अगले 30 दिनों में 100 रु. या उससे ऊंचे मूल्य से रिचार्ज कराना होगा या फिर किसी इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान में अपग्रेड करना होगा। ग्राहक माई एयरटेल ऐप, अमेज़नडाॅटइन जैसे आॅनलाईन पोर्टल द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं या फिर नज़दीकी रिटेलर या एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं। यह आॅफर सीमित अवधि के लिए लागू है।


अमेज़न पे अमेज़न पर या किसी अन्य जगह डिजिटल रूप से भुगतान करने का सुविधाजनक एवं भरोसेमंद माध्यम है। हम कैशमुक्त भारत बनाने के विज़न के लिए समर्पित हैं और ग्राहकों के साथ मिलकर ऐसे तरीके खोजने के लिए काम कर रहे हैं, जो ग्राहकों की परेशानियों को कम करें, किफायत बढ़ाएं और दैनिक आदतें विकसित करें, जिससे डिजिटल भुगतान के लिए रुचि बढ़े। भारती एयरटेल लिमिटेड अग्रणी ग्लोबल टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी है, जो एशिया और अफ्रीका के 16 देशों में काम करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में है। कंपनी सब्सक्राईबर्स की दृष्टि से विश्व के सर्वोच्च 3 मोबाईल सर्विस प्रोवाईडर्स में से एक है। भारत में कंपनी 2जी, 3जी और 4 जी वायरलेस सेवाएं, मोबाईल काॅमर्स, फिक्स्ड लाईन सेवाएं, हाईस्पीड होम ब्राॅडबैंड, डीटीएच, इंटरप्राईज़ सेवाएं जैसे कैरियर्स को नेशनल एवं इंटरनेशनल, लाँग डिस्टैंस सेवाएं आदि प्रदान करती है।