
लगातार दूसरे दिन बढ़ा सोने का भाव, 50 रुपये चमकी चांदी
नर्इ दिल्ली। स्थानीय स्तर पर सामान्य जेवराती मांग रहने के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 180 रुपये की तेजी के साथ 30,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 30,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोने की चमक तेज होने के साथ गिन्नी की खनक भी बढ़ी और आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की छलांग लगाकर 24,500 रुपये पर प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गयी।
कैसा रहा चांदी का भाव
औद्योगिक मांग रहने से चांदी भी 50 रुपये की छलांग लगाकर 38,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी वायदा हालांकि 10 रुपये की गिरावट के साथ 36,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव रहा और ये क्रमशः 72 हजार और 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा सोने चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 4.70 डॉलर की बढ़त में 1,195.05 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा भी 6.4 डॉलर की तेजी के साथ 1,201.0 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस बीच चांदी भी 0.08 डॉलर के सुधार के साथ 14.81 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आलोचना से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर पड़ा है। ट्रंप ने राॅयर्स को दिए साक्षात्कार में ब्याज दर बढ़ाए जाने को लेकर पॉवेल की आलोचना की है। फेड रिजर्व ने इस साल दो बार ब्याज दरों में वृद्धि की है और वह इस साल के अंत तक संभवत: दो बार और दर बढा सकता है।
यह भी पढ़ें -
Published on:
21 Aug 2018 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
