12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंसेक्स आैर निफ्टी को नहीं मिली बढ़त, बाजार हुआ सपाट बंद

मंगलवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। जहां सेंसेक्स को 7 अंकों की मामूली बढ़त मिली, वहीं निफ्टी को सिर्फ 19.15 अंकों की बढ़त से संतोष करना पड़ा।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 21, 2018

Sensex

सेंसेक्स आैर निफ्टी को नहीं मिली बढ़त, बाजार हुआ सपाट बंद

नर्इ दिल्ली। जहां एक आेर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स आैर 300 अंकों से ज्यादा की उछाल आैर निफ्टी अपने रिकाॅर्ड स्तार पर पहुंचा था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी कोर्इ बढ़त नहीं मिली। बाजार पूरी तरह से सपाट तरीके से बंद किया। ताज्जुब की बात तो ये है कि सुबह जब मार्केट खुला था तो दोनों बढ़त में दिखार्इ दे रहे थे। लेकिन दोनों को पूरे कारोबारी दिन कोर्इ फायदा नहीं मिला। जबकि उम्मीद लगार्इ जा रही थी निफ्टी आज 11600 के स्तर को पार कर जाएगा।

सेंसेक्स को 7 अंकों की मामूली बढ़त
मंगलवार को सेंसेक्स मात्र 7 अंकों की बढ़त के साथ बंद हो गया। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स 0.02 फीसदी की बढ़त मिली आैर 38285.75 अंकों पर बंद हो गया। ताज्जुब की बात तो ये है कि एक दिन पहले सेंसेक्स को 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त मिली थी। जानकारों की मानें तो देश के पीएसयू बैंक काफी दबाव में दिखार्इ दिए। जिसकी वजह से निवेशकों को ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स को बड़ा फायदा होगा।

निफ्टी में भी मामूली बढ़त
वहीं दूसरी आेर निफ्टी में भी कोर्इ खास बढ़त नहीं दिखार्इ दी। यह इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा था कि निफ्टी 11600 के स्तर को पार कर जाएगा। लेेकिन एेसा नहीं हुआ। आंकड़ों की मानें तो आज निफ्टी को 19.15 अंकों की बढ़त मिली है। निफ्टी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 11570.90 पर बंद हो गया। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में निफ्टी में फायदा होने की उम्मीद है।

बढ़त के साथ खुला था बाजार
अगर आज सुबह की बात करें तो देश के शेयर बाजार में सुबह बढ़त दिखार्इ दी थी। सेंसेक्स में जहां 86.80 अंकों की दिखार्इ दी थी, वहीं निफ्टी 33.30 अंकों की बढ़त के साथ खुला था। आंकड़ों की बात करें तो आज सुबह सेंसेक्स 38365.55 पर कारोबार करता हुआ दिखार्इ दिया था। वहीं निफ्टी निफ्टी 11585.05 पर कारोबार करता हुआ दिखार्इ दिया था।