31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio का होश उड़ायेंगे बाबा रामदेव, लेकर आए पतंजलि का ये खास सिम कार्ड

योग गुरू से बिजनेस गुरू बने बाबा रामदेव अब साबुन तेल आैर मसाले बेचने के बाद आपके लिए मोबाइल सिम लेकर आए हैं।

2 min read
Google source verification
Patanjali SIM CARD

Jio का होश उड़ायेंगे बाबा रामदेव, लेकर आए पतंजलि का ये खास सिम कार्ड

नर्इ दिल्ली।योग गुरू से बिजनेस गुरू बने बाबा रामदेव अब साबुन तेल आैर मसाले बेचने के बाद आपके लिए मोबाइल सिम लेकर आए हैं। हर्बल आैर अायुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की पहचान वाली पतंजलि ने अपने इस नए सिम कार्ड का नाम 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' रखा है। अपने इस नए बिजनेस को लाॅन्च करने के लिए बाबा रामदेव ने सरकारी टेलिकाॅम कंपनी बीएसएनल के साथ साझेदारी किया है। फिलहाल ये सिम कार्ड पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध होगा।


क्या होगा प्लान

बाबा के इस खास सिम के लिए मात्र 144 रुपए का रिचार्ज कराना होगा जिस पर 2जीबी डेटा आैर अनलिमिटेड काॅलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स को 100 एसएमएस की भी सुविधाएं मिलेंगी। मीडिया खबरों के मुताबिक जब इस सिम को अाम लोगों के लिए लाॅन्च कर दिया जाएगा तो इस सिम कार्ड के जरिए पतंजलि उत्पादों की खरीद पर 10 फीसदी की छूट भी दी जाएगी। इसके साथ ही इस सिम के आैर भी अन्य फायदे अापको मिलने वाले हैं। यदि आप इस सिम के यूजर बनेंगे तो अापको 2.5 लाख रुपए का मेडिकल इंश्योरेंस आैर 5 लाख रुपए का जीवन बीमा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें - RBI की बड़ी कार्रवार्इ, विदेशी निवेश करना हैं तो रखना होगा अच्छा ट्रैक रिकाॅर्ड

एक विशेष इंवेंट में किया लाॅन्च

एक खास इवेंट में बाबा रामदेव ने इस सिम को लाॅन्च किया। इस मौके पर बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीएसएनएल के स्वेदशी नेटवर्क है आैर पतंजलि आैर बीएसएनएल का लक्ष्य देश सेवा है। कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है। उन्होंने कहा कि हमारा नेटवर्क सस्ते काॅल आैर डेटा पैकेज के साथ आपको हेल्थ आैर लाइफ इंश्योरेंस भी देगा। इस पर बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, पतंजलि का ये प्लान बीएसएनएल का बेस्ट प्लान है। इसके तहत आपको 144 रुपए में अनलिमिटेड काॅलिंग के साथ-साथ 2जीबी डेटा आैर 100 एसएमएस मिलेगा।