उद्योग जगत

आईफोन 6 से महंगा है चीन का यह फोन

इन फोन की कीमत 10,999 रुपए से शुरू होकर 69,999 रुपए तक है

less than 1 minute read
Jan 21, 2016
LeEco

गुडग़ांव। चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेइको ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो सुपरफोन- ले मैक्स और ले 1एस लांच किया। इन फोन को कंपनी के नवनियुक्त मुख्य परिचालन अधिकारी (भारत) अतुल जैन ने यहां लांच किया। इन फोन की कीमत 10,999 रुपए से शुरू होकर 69,999 रुपए तक है और इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए खरीदा जा सकता है। लेइको पहले लेटीवी के नाम से जानी जाती थी।

कंपनी ने बताया कि ले 1एस का फ्लैश सेल 6 जनवरी को होगा। ले मैक्स के 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को सिल्वर कलर में 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट का 128 जीबी स्टोरेज वाला गोल्ड वेरिएंट भी है। इसकी कीमत फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। 128 जीबी स्टोरेज और सेफायर डिस्प्ले एडिशन को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा। पिंक रंग वाला यह स्मार्टफोन 69,999 रुपए में मिलेगा। यह फोन फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा।

2004 में स्थापित लेटीवी कई तरह प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाली कंपनी बन चुकी है। यह लाइव स्ट्रीमिंग, क्लाउड, ई-कॉमर्स और स्मार्ट टीवी के व्यापार में है। पिछले साल ही कंपनी ने स्मार्टफोन बेचना भी शुरू किया था। गौरतलब है कि ले मैक्स को सबसे पहले चीन में पिछले साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, ले 1एस को अक्टबूर में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,250 रुपये) में पेश किया गया था।

भारतीय बाजार इस कंपनी के लिए चीन के बाहर पहला बाजार होगा जहां ले मैक्स और ले 1एस को पेश किया जा रहा है। जैन ने बताया, हमने यहां के बाजार में एक इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रवेश किया है जो कि आश्चर्यजनक रूप से तेज होने के साथ ही सस्ता भी होगा।

Published on:
21 Jan 2016 12:36 am
Also Read
View All

अगली खबर