
CSD bans imports of Pernod Ricard and Diageo
नई दिल्ली। विदेशी शराब ( Imported Whisky ) के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ( Canteen Stores Department ) की ओर से आयात ( Import ) पर रोक लगाने के बाद अब शराब की दुकानों ( Wine Shops ) पर फ्रेंच और ब्रिटिश व्हीस्की ( French and British Whiskey ) के दो ब्रांड नहीं दिखाई देंगे। वैसे अभी तक सीएसडी ( CSD ) की ओर से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार फ्रेंच ब्रांड पेरनॉड रिकार्ड ( French Brand Pernod Ricard ) और ब्रिटिश ब्रांड डियाजियो ( British Brand Diageo ) के इंपोर्ट पर रोक लगा दी है। वैसे सरकार की ओर से अभी भी यह मामला विचाराधीन है। अंतिम निर्णय सरकार द्वारा ही लिया जाएगा।
आर्मी कैंटीन को होती है सबसे ज्यादा सप्लाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले को अभी विचाराधीन रखा गया है, अभ्भी लास्ट डिसीजन सरकार लेगी। अधिकारियों के अनुसार यह मुद्दा सिर्फ इंपोर्टिड शराब का नहीं है, बल्कि डिपार्टमेंट द्वारा कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सिर्फ इजेंशियल प्रोडक्ट की खरीद का आदेश जारी किया था। अधिकारी के अनुसार इंपोर्टिड शराब पर बैन से कारोबार में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि इनका शेयर काफी कम है। आपको बता दें कि पेरनोड रिकार्ड और डियाजियो दोनों को मिलाकर लगभग 50 फीसदी आयातित शराब आर्मी कैंटीन को सप्लाई होती है।
5 हजार स्टोर्स संचालित करती है सीएसडी
सीएसडी पूरे भारत में लगभग 5,000 स्टोर संचालित करती है। जहां पर प्रत्येक वर्ष 11 मिलियन शराब के केस बिकते हैं। टोटल में से 50 फीसदी रम होती है। वहीं 1 से 1.2 लाख केस इंम्पोर्टिड शराब के होते हैं। एक केस में लगभग 9 लीटर शराब होती हैं। आर्मी कैंटीन इन शराबों को डिस्काउंट में बेचा जाता है। वहीं इसके विपरीत नॉर्मल दुकानों में इनका रजिस्ट्रेशन अलग से कराया जाता है। अधिकारियों की ओर से इन शराब को भारत में कहीं और दूसरी जगहों पर नहीं बेचा जा सकता है।
Updated on:
18 Jun 2020 01:04 pm
Published on:
18 Jun 2020 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
