26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharti Airtel को मिली 923 करोड़ रुपये के रिफंड का दावा करने की इजाजत, दिल्ली हाइकोर्ट ने दिया आदेश

bhart airtel को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी राहत वापस मिलेंगे 923 करोड़ रूपए 2017 जुलाई-सितंबर के जीएसटी से संबंधिता है मामला

less than 1 minute read
Google source verification
airtel gst case

airtel gst case

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ( Delhi high court ) ने भारती एयरटेल को जुलाई और सितंबर 2017 के बीच दायर जीएसटी ( GST ) रिटर्न को सुधारते हुए 923 करोड़ रुपये के रिफंड का दावा करने की अनुमति दी है ।

दरअसल 2017 में तीन महीनों तक GST Return summary form 3b न होने के कारण भारती एयरटेल ने ज्यादा टैक्स जमा कर दिया था और बाद में कंपनी के द्वारा क्लेम किये जाने पर टैक्स डिपार्टमेंट ने उसे रिफंड करने से मना किया था । लेकिन अब दिल्ली हाइकोर्ट ने कंपनी को 923 करोड़ का रिफंड क्लेम करने और टैक्स डिपार्टमेंट को 2 सप्ताह में मामले को निपटाने का आदेश दिया है।

60 लाख किसानों को नहीं मिल पा Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme का लाभ, जानें इसकी वजह

आपको बता दें कि ये मामला जुलाई 2017-सितंबर 2017 के जीएसटी रिटर्न से संबंधित है । कंपनी का कहना है कि इन महीनों में फॉर्म 3बी ऑपरेशनल न होने की वजह से कंपनी ने 923 करोड़ टैक्स ज्यादा दिया और 2018 में जब उन्होने रिफंड करना चाहा तो सरकारी सर्कुलर की वजह से उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया गया था । जिसके बाद कंपनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ।

नौकरीपेशा लोगों को एक और तोहफा, 30000 रुपए सैलेरी वालों को भी मिलेगी ESIC सुविधा

मामले का सुनवाई जस्टिस विपिन संघी और संजीव नरूला ने की थी । उनका कहना था कि उन्हें ये तर्क समझ नहीं आता कि जिस महीने में गलती नोटिस की गई वहां ठीक अमाउंट भरा गया लेकिन गलती नोटिस नहीं होने पर पैसा वापस क्यों नहीं किया जा रहा है।

इस एक्ट के तहत हमें कोई क्लॉज नजर नहीं आता जिसकी वजह से रिफंड को रोका जाए।