
Delhi Traders Association demands from LG, lockdown extended by May 15
Lockdown in Delhi। दिल्ली में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति और जारी लॉकडाउन ( Lockdown in Delhi ) पर चर्चा करने के बाद कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं और संगठनों के साथ मिलकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है। कैट ने दिल्ली के उपराजयपाल से आग्रह किया है कि दिल्ली की व्यापारी संस्थाओं के सहयोग के लिए वो एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करें, जिसके साथ मिलकर दिल्ली के व्यापारी संगठन सरकार की मदद कर सकें।
15 मई तक लॉकडाउन घोषित करने की मांग
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने बताया कि दिल्ली के सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों ने करोना से उपजी वर्तमान दर्दनाक स्तिथि और उपलब्ध मेडिकल ढांचा पर चर्चा की। इस बैठक में चर्चा कर सभी ने एक स्वर से कहा कि दिल्ली में करोना को लेकर हालात बहुत ही खराब हैं। कैट के प्रदेश चैयरमैन सुशील गोयल ने बताया कि दिल्ली में आगामी 15 मई तक लॉक डाउन घोषित किया जाए जिसका स़ख्ती से पालन हो ताकि दिल्ली में तेजी से बाद रही कोरोना की चेन को किसी भी तरह तोड़ा जा सके। अभी दिल्ली में ऐसे हालात नहीं है जिनके चलते बाजार खोले जा सकें। कैट अब इस विषय पर दिल्ली के व्यापारी संगठनों की एक वीडियो कांफ्रेंस 30 अप्रैल को होगी जिसमें 15 मई तक लॉकडाउन करने का अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा।
दिल्ली में 3 मई सुबह तक है लॉकडाउन
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सेकंड वेव आने के बाद दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। वैसे दिल्ली में कोरोना के मामलों में कोई खास कमी नहीं है। अगर बात आज की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 24 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल केसों की संख्या 11.22 लाख पहुंच चुकी है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 97,977 पर आ गई है। 24 घंटों में मरने वाले लोगों की संख्या 395 है, जिसके बाद दिल्ली में मरने वालों की संख्या 15,722 हो गई है।
Updated on:
30 Apr 2021 09:37 am
Published on:
30 Apr 2021 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
