
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय एक्सप्रेस सेवा प्रदाता डीएचएल एक्सप्रेस ने भारत से शिपमेंट की कीमतों में औसतन 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होंगी। कंपनी हर वर्ष वैश्विक स्तर पर शिपमेंट की कीमतों की समीक्षा करती है और उसी के अनुरूप में इसमें घटबढ़ की घोषणा की जाती है। कंपनी के कंट्री मैनेजर आरएस सुब्रमणियन ने कहा कि डीएचएल एक्सप्रेस उम्मीदों को पूरा करने और वैश्विक स्तर पर बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में निवेश कर रही है। इसके मद्देनजर वार्षिक मूल्य समायोजन जरूरी हो गया था। कंपनी उन सभी 220 देशों एवं क्षेत्रों में जहां सेवाएं प्रदान करती है, मुद्रास्फीस्ति, विनिमय दर और बढ़ती लागत आदि के मद्देनजर कीमतों में सालाना बदलाव करती है। कीमतों में बदलाव हर देश में अलग-अलग हो सकता है और यह स्थानीय परिस्थितियों पर निर्भर करता है। यह बढ़ोतरी पुराने और नए सभी ग्राहकों के लिए मान्य होगी।
Published on:
08 Oct 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
