
E COMMERCE
नई दिल्ली: आज से lockdown 4 की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन 25 मार्च से आर्थिक गतिविधियों पर लगी रोक को सरकार ने फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। इसके लिए गृहमंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। गाइडलाइंस के तहत अब ई-कामर्स ( E-Commerce ) साइट्स हर जगह गैर-जरूरी सामानों की डिलीवरी कर पाएंगी । यानि रेड जोन ( RED ZONE ) में भी ई-कामर्स कंपनियां पंखा, फ्रिज , कूलर, एसी, मोबाइल जैसी चीजों को मंगाना चाहें तो डिलीवरी दे सकती हैं।
राज्य सरकारों की मंजूरी मिलनी बाकी है- केंद्र सरकार की तरफ से गृहमंत्रालय ( MHA ) ने तो ये इजाजत दे दी है लेकिन राज्य सरकारों की तरफ से इन कंपनियों को मंजूरी मिलनी अभी बाकी है।
कंपनियों में खुशी की लहर- ई-कॉमर्स ( E-COMMERCE ) को ढील दिए जाने के मामले में पेटीएम (PayTm) मॉल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट श्रीनिवास मोठे (Srinivas Mothey) ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कंपनी को रेड जोन में पड़ने वाले अधिकतर बड़े शहरों के कई इलाकों में डिलीवरी करने में मदद मिलेगी। वहीं स्नैपडील (Snapdeal) के प्रवक्ता (spokesperson) का मानना है कि सरकार के इस फैसले से आर्थिक गतिविधियां चालू करने में मदद मिलेगी।
हालांकि Amazon और flipkart जैसी दिग्गज कंपनियों की तरफ से इस बारे में कोई रेस्पॉन्स नहीं आया है।
इससे पहले 4 मई को सरकार ने ल़ॉकडाउन में ढील देते हुए ऑरेंज और ग्रीन जोन ( ORANGE AND GREEN ZONE ) में सामान डिलीवरी ( DELIVERY ) की इजाजत दी थी लेकिन बड़े शहरों के ज्यादातर इलाके रेड जोन में आने की वजह से कंपनियों को इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ था । जिसकी वजह से सरकार ने ये फैसला लिया है। आपको मालूम हो कि एक बार फिर से 2 सप्ताह के लिए CORONA LOCKDOWN को बढ़ा दिया गया है।
Updated on:
18 May 2020 09:08 pm
Published on:
18 May 2020 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
