
बड़ी खबर: अमिताभ बच्चन के समधी और एस्कॉर्ट्स के एमडी राजन नंदा का निधन
नई दिल्ली। कृषि तथा अन्य उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजन नंदा का 76 वर्ष की आयु में रविवार देर रात निधन हो गया। कंपनी ने सोमवार को बताया कि नंदा कुछ समय से बीमार थे। कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष एचपी नंदा के पुत्र राजन नंदा 23 साल की उम्र में वर्ष 1965 में कंपनी से जुड़े थे और वर्ष 1994 में वह एस्कॉर्ट्स समूह के अध्यक्ष बने। राजन नंदा कई उद्योग संगठनों से भी जुड़े रहे। भारतीय उद्योग परिसंघ की राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य के तौर पर वह उसकी कृषि समिति के अध्यक्ष भी रहे।
अमिताभ बच्चन के समधी थे राजन नंदा
एस्कॉर्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजन नंदा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के समधी थे। राजन नंदा के दो बच्चे हैं निखिल और नताशा। निखिल नंदा इस समय एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के एमडी है। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी निखिल से साल 1997 में हुई थी। निखिल और श्वेता के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्या नंदा हैं। राजन नंदा की मौत की जानकारी ऋषि कपूर की बेटी रिद्दिमा कपूर सहानी ने इंस्टाग्राम पर दी है। अमिताभ बच्चन ने राजन नंदा के निधन पर संवेजना जताने वाले अपने प्रशंसकों का आभार जताया है। राजन नंदा मशहूर अभिनेता राज कपूर के दामाद भी थे। इसके अलावा बॉलीवुड में कई अभिनेताओं से राजन नंदा के करीबी रिश्ते थे।
गुरुग्राम के अस्पताल में ली अंतिम सांस
एस्कॉर्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजन नंदा बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि एस्कॉर्ट्स ग्रुप देश में ट्रैक्टर और कृषि यंत्र बनाने के लिए जाना जाता है। भारत के अलावा विदेश में भी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के ट्रैक्टर और कृषि यंत्र निर्यात किए जाते हैं।
Published on:
06 Aug 2018 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
