19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र इतनी कीमत में बिकने को तैयार है अमिताभ बच्चन की कार, क्या आप खरीदना चाहते हैं

दरअसल इस कार के न बिक पाने की वजह है इसका मॉडल। सच्चाई ये है कि 13 साल पुरानी इस कार को खरीदार न मिलने की सबसे बड़ी वजह

2 min read
Google source verification
range rover

बिकने को दर-दर भटक रही है अमिताभ बच्चन की ये कार, नहीं मिल रहा कोई खरीदार

नई दिल्ली: सेलेब्स हमेशा महंगी और शानदार कारें खरीदते हैं। लोग अपने फेवरेट सितारे से जुड़ी सभी चीजें सहज कर रखना चाहते हैं लेकिन अमिताभ बच्चन की एक कार का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं अमिताभ की पसंदीदा कार रेंज रोवर की। दरअसल कुछ महीने पहले इसे बेचने की प्लानिंग की गई लेकिन अभी तक कोई खरीदार नहीं मिला।

6 महीने में बनकर तैयार हुई जॉन अब्राहम की ये बाइक, लुक्स और फीचर्स ऐसे कि कोई भी हो जाए दीवाना

इस SUV के दूसरे ओनर 35000 किमी चल चुकी इस लग्जरी कार को 24 लाख में बेचने को तैयार हैं लेकिन...

इस वजह से नहीं बिक रही कार-

दरअसल इस कार के न बिक पाने की वजह है इसका मॉडल। सच्चाई ये है कि 13 साल पुरानी इस कार का प्रोडक्शन बंद हो चुका है।

सीजन का सबसे बड़ा ऑफर,इन 4 कारों पर मिल रहा है 2 लाख का डिस्काउंट

दूसरी बात ये है कि ये पेट्रोल वर्जन है जबकि मार्केट अब डीजल कारों के मॉडल्स से भरा है।जिन्हें चलाना किफायती होता है। यही वजह है कि इस कार के लिए 24 लाख की रकम काफई ज्यादा मानी जा रही है और इसे अब तक खरीदार नहीं मिल पा रहा है।

मेंटीनेंस होगा महंगा :

इस कार का हर पार्ट बाहर से मंगाना पड़ेगा इसलिए इस कार का मेंटीनेंस कॉस्ट काफी महंगा होने वाला है। ये भी एक बड़ी वजह है इस कार के न बिकने की।

इन 5 धांसू बाइक्स के आज भी है लोग दीवाने, तस्वीरें देख आपका भी मचल उठेगा दिल

फीचर्स:

अगर बात करें इस suv की तो एयर सस्पेंशन पर चलने वाली ये कार बेहतरीन कम्फर्ट प्रदान करती है। इस कार में 4.4 लीटर V8 पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 306 बीएचपी का पॉवर उत्पन्न करता है और इसका ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4 व्हील ड्राइव इसे काफी काबिल बनाते हैं। 5 लोगों के सिटिंग अरेंजमेंट वाली इस SUV का का ग्राउंड क्लीयरेंस बाकी SUVs की तरह लाजवाब है।