20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर लगा संवेदनशील स्वास्थ्य डेटा के खुलासे का आरोप, अब लगेगा अरबों डॉलर का जुर्माना

स्वास्थ्य डेटा के खुलासे का आरोप, अब लगेगा अरबों डॉलर का जुर्माना फेडरल ट्रेड कमीशन आई थी फेसबुक के खिलाफ शिकायत पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड बोलकर मांगे गए थे यूजर्स से रिकॉर्ड फेसबुक पर लग सकता है अरबों डॉलर का जुर्माना

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 20, 2019

Facebook

फेसबुक पर लगा संवेदनशील स्वास्थ्य डेटा के खुलासे का आरोप, अब लगेगा अरबों डॉलर का जुर्माना

नई दिल्ली। फेसबुक पर अपने समूहों में यूजर्स के संवेदनशील स्वास्थ्य डेटा की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगा है। फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) में सोमवार को दायर एक शिकायत में कहा गया, "फेसबुक ने इन उत्पादों की मार्केटिंग पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड बोलकर की थी और जिन मरीजों ने इस पर अपने डेटा रखे, उन्हें सार्वजनिक कर दिया।"

यह भी पढ़ें:- यह कंपनी बढ़ाने जा रही है चिदंबरम की मुश्किलें, 10,000 करोड़ रुपए की क्षति का करेगी मुकदमा

द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया कि यह मामला सबसे पहले जुलाई में संज्ञान में आया था, जब महिलाओं के समूह के एक सदस्य जो जीन म्यूटेशन से पीडि़त थी, उन्होंने पाया कि बड़ी आसानी से यूजर्स के नाम और ईमेल पते एक साथ भारी संख्या में डाउनलोड हो गए, इसे मैनुअली और क्रोम एक्सटेंशन के माध्यम से डाउनलोड किया गया।

यह भी पढ़ें:- सरकार और देश का गणित बिगाड़ सकता है क्रूड ऑयल, आयात बिल हो सकता है दोगुना

उसके बाद, सोशल नेटवर्किंग दिग्गज ने दावा किया था कि उसने 'ग्रुप्स' में बदलाव किया है और उसे 'सेक्रेट ग्रुप्स' में बदल दिया है। हालांकि अब इसे ज्वाइन करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि इसे खोजना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि, शिकायत में कहा गया है कि निजी रूप से पोस्ट किए गए निजी स्वास्थ्य जानकारियों को सार्वजनिक रूप से साझा करना कानून का उल्लंघन है, जोकि फेसबुक के निजता क्रियान्वयन तरीकों की गंभीर समस्या है।

यह भी पढ़ें:- पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर लगा ब्रेक, 6 दिनों के बाद नहीं हुआ कोई इजाफा

द वर्ज ने कहा कि फेसबुक पहले से ही निजता चूक को लेकर एफटीसी के साथ अरबों डॉलर के जुर्मानों को लेकर बातचीत कर रहा है और जुर्माने की रकम को घटाने का आग्रह कर रहा है। इस मुद्दे पर अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।