
गुडग़ांव। अगर आपके इलाके की सड़क खराब है तो अब आपको इसके लिए निर्माण विभाग से कर्मचारियों के आने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब आप केवल एक व्हॉट्सएप मैसेज डाल कर अपने इलाके की सड़क सुधरवा सकते हैं। लोक निर्माण विभाी जल्द ही यह व्हॉट्सएप नंबर जारी करेगी, जिस पर सड़क की तस्वीर मैसेज कर इस समस्या का समाधान पाया जा सकेगा।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह का दावा है वे खुद इस मामले को संज्ञान में लेंगे। ग्रुप से उनके अलावा विभाग के उच्च अधिकारी जुड़े होंगे। अधिकारियों से तुरंत जवाब भी मांगा जाएगा।
चालू वित्त वर्ष में 2900 करोड़ रुपए की राशि केवल सड़कों के निर्माण और सुधारीकरण के लिए मंजूर हुई है, लोक निर्माण विभाग इस राशि से पूरे प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त कराएगा। व्हॉट्सएप के जरिए खराब सड़क की फोटो मिलने के 72 घंटों में ही उस जगह की सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा।
Published on:
04 Apr 2016 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
