
flight fare
नई दिल्ली: AIRLINES COMPANIES को फाइनली सरकार ने विमान उड़ाने की इजाजत दे दी। लगभग 2 महीने के बाद 25 मई से फ्लाइट सर्विसेज शुरू की जा रही है। सोमवार से डोमेस्टिक फ्लाइट्स (Domestic flights) का परिचालन शुरू होगा इन्हें चलाने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बारे में विचार किया जाएगा। इस बारे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ( Civil Aviation Ministry ) की तरफ फ्लाइट्स के लिए नए RULES AND Regulations को जारी कर दिया गया है। केंद्रीय उड्ड्यन मंत्री हरदीप पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हवाई किराये ( FLIGHT FARE ) से लेकर किन-किन रूट पर विमान सेवा संचालित होगी, इसके बारे में जानकारी दी गई। पुरी ने कहा कि एक मेट्रो से दूसरी मेट्रो सिटी के लिए एक तिहाई उड़ानों को इजाजत दी गई है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि दिल्ली से मुंबई ( DELHI TO MUMBAI FLIGHT ) का न्यूनतम किराया 3,500 से लेकर 10 हजार रुपये तक होगा। यानि विमान कंपनियों को इसी सीमा के अंदर किराया तय करना होगा । लगभग 40 फीसदी टिकट्स को इसी तरह से बेचना होगा और किराए का ये सिस्टम अगस्त तक लागू रहेगा।
सरकार की तरफ से लागू टिकटों के दाम की अधिकतम सीमा हर एयरलाइंस के लिए मानना अनिवार्य होगा ।
अलग-अलग होंगे शहरों के लिए नियम-
सरकार ने किराय भले ही घोषित कर दिया है लेकिन हर शहर केलिए नियम अलग होगा । मैट्रो टू मैट्रो के लिए अलग और मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहर के लिए अलग नियम होंगे। शुरुआत में एयरपोर्ट का एक तिहाई हिस्सा ही शुरू होगा।
नहीं मिलेगा खाना- भले ही फ्लाइट्स सर्विसेज शुरू कर दी गई है लेकिन फ्लाइट्स पहले की ही तरह नहीं चलेगी जैसे 25 मई से फ्लाइट्स में फिलहाल खाने की फैसिलिटी नहीं दी जाएगी। मास्क और ग्ल्व्स के अलावा हर यात्री को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा। आपको बता दं कि एयरपोर्ट पर सिर्फ उन्हें एंट्री मिलेगी जिनकी फ्लाइट में 4 घंटे का वक्त होगा ।
Published on:
21 May 2020 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
