
नई दिल्ली। अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं, लेकिन ये सोच कर फैसला नहीं कर पा रहे कि पैसों का इंतजाम कहां से होगा तो चिंता की कोई बात नहीं है। अब मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सरकार आपकी मदद करेगी। खास बात यह है कि सरकार इसके लिए आपको 2.5 लाख रुपए देगी। और साथ में बिजनेस स्थापित करने का पूरा खर्च भी उठाएगी। और मुनाफे की गारंटी भी सरकार की होगी। तो आइए जानते हैं कि ये सारा प्रोसेस कैसे होगा और इसके लिए आपको क्या करना होगा।
क्या है सरकार की योजना
दरअसल सरकारी मेडिकल स्टोर जिसे जनऔषधि केंद्र के नाम से जाना जाता है। इसके तहत सरकार ने देश भर में इसे खोलने की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार हर महीने आपको इंसेटिव के तौर पर 10,000 रुपए की रकम दिया करेगी। सरकार आपको ये इंसेटिव तब तक देती रहेगी जब तक 2.5 लाख रुपए पूरे न हो जाएं। इसके अलावा आपको हर महीने 20 फीसदी का इंसेटिव अलग मिलेगा। जो कमीशन बेसिस पे होगा।
कैसे मिलेगा 2.5 लाख रुपया
दरअसल सरकार ने पहले भी जनऔषधि केंद्र के तहत 2.5 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया था। जिसके लिए सरकार ने देश भर से फीडबैक लिया। सरकार को मिली सकारात्मक फीडबैक के बाद इसे जोर शोर से पूरे देश से लाने की तैयारी कर ली गई है। आपको बता दें कि दवा की दुकान खोलने में भी तकरीबन 2.5 लाख रुपए ही खर्च होता है, ऐसे में यह पूरा खर्च सरकार खुद उठा रही है। हालांकि यह 10 हजार रुपए अधिकतम मंथली बेसिस पर मिलता रहेगा। यह इंसेंटिव 25 महीने तक मिलेगा।
मुनाफे की गारंटी
सरकार की ओर से आपको की गई बिक्री पर 20 फीसदी का कमीशन मिलेगा। इसके अलावा 10 फीसदी का अतिरिक्त इंसेटिव भी दिया जाएगा। मसलन अगर आपने 1 लाख रुपए की बिक्री की है तो आपको 30 हजार का शुद्ध मुनाफा मिलेगा। आपकी बिक्री जैसे जैसे बढ़ती जाएगी आपका मुनाफा भी वैसे ही बढ़ता जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आप भी अगर सरकारी जनऔषधि केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 120 वर्गफुट की जगह होनी चाहिए। वहीं कोई भी ऐसा व्यक्ति जो बेरोजगार फार्मासिस्ट है या डॉक्टर या फिर रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर है वो इसे खोल सकता है। ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप http://janaushadhi.gov.in/ इस वेवसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।
Published on:
10 May 2018 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
