26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haryana ने दिया China को झटका, Power Sector Projects से Chinese Companies को दिखाया बाहर का रास्ता

दो Thermal Power Projects में प्रदूष्ण नियंत्रण उपकरण स्थापित करने के लिए चीनी कंपनियों को दिए ठेके रद्द किए इन Projects में प्रदूष्ण नियंत्रण उपकरण स्थापित करने के लिए खर्च होने थे 780 करोड़ रुपए

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 21, 2020

Thermal Power Projects

Haryana cancels 2 power sector agreements with Chinese companies

नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ( Haryana Govt ) ने अपने दो थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट्स ( Thermal Power Projects ) में 780 करोड़ रुपए की लागत से प्रदूष्ण नियंत्रण उपकरण स्थापित करने के लिए चीनी कंपनियों को दिए ठेके रद्द कर दिए हैं। यह कदम दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर उठाया गया है। हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ( Haryana Power Generation Corporation Limited ) ने ये ठेके यमुनानगर और हिसार कस्बों में स्थित संयंत्रों में उपकरण स्थापित करने के लिए वैश्विक टेंडरिंग के जरिए दिए थे।

दुनिया में चमकी Reliance Foundation, Nita Ambani इस लिस्ट में चुनी गई इकलौती भारतीय

इन चीनी कंपनियों को दिए गए थे ठेके
बीजिंग एसपीसी एनविरॉनमेंट प्रोटेक्शन टेक को ठेका यमुनानगर स्थित दीनबंधु छोटू राम ताप विद्युत केंद्र के लिए दिया गया था, और शंघाई इलेक्ट्रिक कॉर्प का चयन हिसार स्थित राजीव गांधी ताप विद्युत संयंत्र के लिए किया गया था। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि चीनी कंपनियों द्वारा कोट किए गए मूल्य प्रतिस्पर्धी थे। ठेके देते समय राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) से परामर्श किया गया था।

Reliance Industries ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली India की बनी पहली Company

जारी होंगे दोबारा से टेंडर
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दिसंबर 2015 में अपनी गाइडलाइन्स में ताप विद्युत संयंत्रों में प्रदूषण नियंत्रण उकरण स्थापित किए जाने को अनिवार्य कर दिया था। इन टेंडरों के को रद्द करने के बाद राज्य सरकार ने नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया है, लेकिन सिर्फ उन कंपनियों की तरफ से जो भारत में पंजीकृत हैं।

China को सबक सिखाने Oil Companies भी हुई तैयार, सेना को बढ़ाई Fuel Supply

चीन से आई थी तीन बोलियां
यमुनानगर विद्युत केंद्र के लिए जारी टेंडर के लिए पांच बोलियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें से तीन बोलीदाता चीन से थे और अन्य भारतीय बोलीदाता थे। हिसार संयंत्र के लिए टेंडर में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से दो चीनी थीं और एक एक कंपनी विदेशी कोलैबोरेशन वाली भारतीय कंपनी थी।