
मिलिए इन महिलाओं से, जो दूध बेचकर बन गईं लखपति, जानें कैसे
नई दिल्ली।
कोरोना संकट ( Coronavirus ) में रोजगार की मार के बीच आत्मनिर्भर महिलाएं दूध ( Milk Business ) बेचकर लाखों रुपये कमा रही हैं। दूध की मांग रह समय रहती है, यही वजह है कि दूध के कारोबार में कभी मंदी का असर नहीं पड़ता। हाल ही में अमूल डेयरी ( Amul Dairy ) ने गुजरात ( Gujrat ) की ऐसी 10 महिलाओं की सूची जारी की है, जो दूध बेचकर ( Milk Selling ) लखपति बन गईं। अमूल डेयरी के चेयरमैन आरएस सोढी ( RS Sodhi ) ने 10 लखपति महिला उद्यमियों ( Women Entrepreneurs ) के बारे में ट्विटर पर जानकारी शेयर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले इन महिलाओं ने पिछले साल अमूल को दूध बेचकर लाखों रुपये की कमाई की।
महिलाओं की चमकी किस्मत
आरएस सोढी ने बताया कि ये महिलाएं डेयरी और पशुपालन के कारोबार में लगी हुई हैं। ऐसी कई महिलाएं हैं जो इस कारोबार से जुड़ी हुई है। ये महिलाएं डेयरी दूध से लाखों रुपये कमा रही हैं। उन्होंने बताया, चौधरी नवलबेन ने बीते साल 2,21,595 किलोग्राम दूध बेचकर 87.95 लाख रुपये की कमाई की। वहीं, मालवी कनूबेन रावताभाई ने 2,50,745 किलोग्राम दूध के बेचकर 73.56 लाख रुपये कमाए। छावड़ा हंसाबा हिम्मतसिंह ने 72.19 लाख रुपये की कमाई की। इसी तरह लोह गंगाबेन गणेशभाई ने करीब 2 लाख किलोग्राम दूध बेचकर 64.46 लाख रुपये कमाए। रावबड़ी देविकाबेन ने 1.79 लाख किलोग्राम दूध से 62.20 लाख रुपये कमाए हैं।
हर महीने 5 लाख से ज्यादा की कमाई
लखपति की सूची में लीलाबेन राजपूत का नाम भी शामिल हैं। इन्होंने दूध बेचकर 60.87 लाख रुपये की कमाई की। बिसमिल्लाहबेन उमतिया ने 58.10 लाख रुपये की कमाई करके 7वां स्थान हासिल किया है। सजीबेन चौधरी ने अमूल को 196862.6 किलोग्राम दूध बेचा और इससे 56.63 लाख रुपये की कमाई की। नफीसाबेन अगलोदिया ने दूध से 53.66 रुपये कमाए। धुलिया ने भी 179274.5 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 52,02,396.82 रुपये की कमाई की।
Updated on:
21 Aug 2020 01:14 pm
Published on:
21 Aug 2020 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
