
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचपी इंक ने अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एन्वी रेंज के लैपटॉप के दो वैरिएंट मंगलवार को लांच किए। इनकी प्री बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। कंपनी ने दिल्ली में नए लैपटॉप एन्वी एक्स 360 को लांच करते हुए बताया कि ग्राहक 25 अक्टूबर से पहले इसकी प्री बुकिंग करके एचपी एन्वी टॉप लोड बैग पा सकते हैं। कंपनी के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा कि ये लैपटॉप युवा वर्ग की बदलती जरूरतों के अनुरूप डिजाइन किए गए हैं। यह पतला और हल्का लैपटॉप है। इसमें बिल्कुल नया एचपी कमांड सेंटर है, जो लैपटॉप के प्रदर्शन को बढाने के साथ कूलसेंस टेक्नोलॉजी की मदद से डिवाइस का तापमान घटाने में भी मदद करता है।
ब्राइट लाइट में बेहतर कार्य करता है कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
एचपी एन्वी एक्स 360 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा है जो ब्राइट लाइट में बेहतर काम कर पाता है। नया लैपटॉप डार्क ऐश सिल्वर रंग में एंगुलर डमैस्कस पैटर्न, मल्टी थ्रेडेड प्रोसेसिंग, पतले बेजल और बैकलिट कीबोर्ड से लैस है। यह दो वैरिएंट में उपलब्ध है। पहले वैरिएंट की कीमत 60,990 रुपए है जो चार जीबी की मेमोरी और 128 जीबी के स्टोरेज से लैस है। दूसरा वैरिएंट 74,990 रुपए का है, जो आठ जीबी की मेमोरी और 256 जीबी के स्टोरेज से युक्त है। इसकी बैटरी लाइफ साढ़े 12 घंटे की है। एचपी फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से इसकी बैटरी मात्र 45 मिनट में शून्य से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
Published on:
16 Oct 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
