
दुनियाभर में विस्तार के लिए FMCG क्षेत्र की दिग्गज कंपनी HUL भारतीयों का कर रही इस्तेमाल
इन भारतीयों पर यूनिलीवर ने जताया भरोसा
हाल में यूनिलीवर ने अपने दो अधिकारियों को प्रमोट कर उन्हें वैश्विक भूमिकाओं के लिए चुना था। कंपनी ने नितिन परांजपे को कंपनी का सीओओ बनाया, जबकि संजीव मेहता को यूनिलीवर के साउथ एशिया का प्रेजिडेंट बनाया। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय ने कंपनी का सीओओ पद संभाला हो, नितिन परांजपे से पहले हरीश मनवानी कंपनी के सीओओ नियुक्त हुए थे। कंपनी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन भारतीयों ने यूनिलीवर के शीर्ष नेतृत्व को संभाला है।
हिंदुस्तान लीवर के नाम से जानी जाती थी हिंदुस्तान यूनिलीवर
कंपनी लगातार भारतीय टैलेंट का इस्तेमाल करती आई है। जब से प्रकाश टंडन को हिंदुस्तान लीवर का चेयरमैन नियुक्त किया गया, तब से लेकर अब तक मात्र एक गैर-भारतीय इसका प्रमुख बना। इतना ही नहीं, साल 2005 से पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर को हिंदुस्तान लीवर के नाम से जाना जाता था।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
16 Mar 2019 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
