23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईसीआईसीआई बैंक ने 110 काॅइन एक्सचेंज मेले आयोजित किए

2500 से अधिक ग्राहकों ने इसमें हिस्सा लिया, 45 लाख रु. मूल्य के सिक्के एक्सचेंज किए गए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Nov 04, 2016

icici bank

icici bank

जयपुर। निजी क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े बैंक, आईसीआईसीआई ने पिछले हफ्ते राजस्थान में 110 काॅइन एक्सचेंज मेले आयोजित किये। ये मेले जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, अलवर, कोटा, बूंदी और बीकानेर शहरों में बैंक की शाखाओं में आयोजित किये गये। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक, श्री अरविंद कुमार निगम ने जयपुर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

बैंक द्वारा समय-समय पर काॅइन एक्सचेंज मेला का आयोजन इसलिए किया जाता है, कि आम लोगों को करेंसी नोट के बदले सिक्के उपलब्ध कराये जा सकें व मैले, कटे-फटे पुराने नोट के बदले सिक्के व नए नोट दिये जा सकें। प्रदेश में आयोजित काॅइन एक्सचेंज मेलों में लगभग 2500 लोगों ने हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 10 रु., 5 रु., 2 रु. और 1 रु. मूल्य वर्ग के 35 लाख रु. मूल्य के सिक्कों को एक्सचेंज किया । पिछले हफ्ते के शुरू में, देश भर में आयोजित 1269 काॅइन एक्सचेंज मेलों के तहत ये मेले आयोजित किये गये।

देश में आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं की संख्या 4451 और एटीएम की संख्या 14073 है (30 जून, 2016 को)। राजस्थान में, इसकी 400 से अधिक शाखाएं और 600 से अधिक एटीएम हैं। प्रदेश के ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों में निजी क्षेत्र के बैंकों के बीच, आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं का नेटवर्क सबसे बड़ा है।
शाखाओं, एटीएम, कॉल सेंटर्स और इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और फेसबुक व ट्विटर पर बैंकिंग, तथा देश ‘पाॅकेट्सबायआईसीआईसीआईबैंक’ के मल्टी चैनल डिलेवरी नेटवर्क के जरिए, आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों की सेवा करता है। इसके ‘पाॅकेट्सबायआईसीआईसीआईबैंक’ को किसी भी व्यक्ति द्वारा तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image