
TOURISM INDUSTRY
नई दिल्ली : इंडियन टूरिज्म इंडस्ट्री ( Tourism Industry ) को कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से होने वाला नुकसान अब बढ़कर ₹15 लाख करोड़ हो गया है । इस बात की जानकारी भारत के संपूर्ण टूरिज्म ट्रैवल ( Tourism And Travel ) और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए काम करने वाले फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ( FAITH ) ने दी है । लेकिन इसी बीच भारी दबाव से जूझ रही टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ( Reserve Bank governor Shaktikant Das ) ने राहत के संकेत दिए हैं । शक्तिकांत दास के मुताबिक टूरिज्म सेक्टर देश के लिए नया सनराइज सेक्टर हो सकता है वहां सबसे ज्यादा रोजगार पैदा होंगे मुश्किल में गिरीश इंडस्ट्री की मदद के लिए सरकार चर्चा कर रही है ।
शक्तिकांत दास ने यह बात सीआईआई काउंसिल ( CII Council ) में बोलते हुए कही आरबीआई गवर्नर ( RBI Governor ) के मुताबिक कोरोनावायरस इंडस्ट्री दबाव में है सत्य के लिए फंड सेट अप करने का सुझाव रखा गया है और सरकार मदद के लिए चर्चा कर रही है
इसके साथ ही गवर्नर ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है और कोरोना के खिलाफ सभी को मजबूती से लड़ने की जरूरत है ।इकोनामी पर बात करते हैं उन्होंने कहा कि बैंक और एनबीएफसी को कोविड-19 टेस्ट का सुझाव दिया गया है मौजूदा हालत में बैंक एनबीएफसी को क्रेडिट बढ़ाने को कहा गया है ।इसके साथ ही सरकार ने उन्हें हालात बिगड़ने से पहले कदम उठाने की बात भी कही है
अगर टूरिज्म इंडस्ट्री की बात करें तो फेस ने महामारी के कारण टूरिज्म सेक्टर में 500000 करोड रुपए का नुकसान होने का अनुमान मार्च 2020 में लगाया था । परिस्थितियां खराब होने के साथ ही संस्था में पिछली तिमाही में यह अनुमान बढ़ाकर 10 लाख करोड़ कर दिया था ।अब एक बार फिर से इसमें संशोधन कर आर्थिक नुकसान को 15 लाख करोड़ कर दिया गया है
हालांकि टूरिज्म सेक्टर ( Tourism Sector ) के बारे में बात करते हुए आरबीआई गवर्नर ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि सेक्टर को कितनी राहत दी जाएगी लेकिन यह तय है कि सरकार इस दिशा में कदम उठाने पर विचार कर रही है
Published on:
27 Jul 2020 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
