25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली खर्च कम करने का ये है बेहद आसान तरीका, करे सकेंगे भारी बचत

अपने रूफटाॅपर इस खास यंत्र को लगाने से आपके बिजली बिल में भारी कटौती हो सकती है।

2 min read
Google source verification
Electricity meter

बिजली खर्च कम करने का ये है बेहद आसान तरीका, करे सकेंगे भारी बचत

नर्इ दिल्ली। एक तरफ पूरी दुनिया में उर्जा की मांग बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ देशभर में बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं। खासकर इन गर्मियों के दिन में लोगों बिजली के बढ़ते बिल ने आैर भी अधिक परेशान कर दिय है। एेसे में लगातार वैकल्पिक उर्जा के लिए कवायद तेजी होती जा रही है। वैकल्पिक उर्जा न सिर्फ उर्जा की मांग को कम करेगा बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी ये सबसे बेहतर होगा। आज हम आपको एेसे ही एक खास उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके बिजली के बिल में भारी कटौती हो जाएगी।


सरकार देती है छूट

हम बात कर रहे हैं कि रूफ टाॅप पर लगने वाले सोलर पैनल की। इससे न सिर्फ आपके खुद के घर का बिजली बिल कम हो जाएगा बल्कि आपके पास इतनी बिजली हो जाएगी कि आप दूसरों के बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं। एक आैर खास बात ये है कि इसे लगाने के लिए आपको परेशान भी नहीं होना है। दरअसल केन्द्र सरकार हर साल एेसे पावर प्लांट की बेंचमार्क काॅस्ट की घोषणा करती है। सरकार की तरफ से ये तय कीमत अधिकतम होती है आैर आपको किसी भी ट्रेडर को इससे अधिक कीमत नहीं चुकानी होगी। ये बेंचमार्क काॅस्ट ग्रिड कनेक्ट रूफटाॅप सोलर पावर प्लांट की है।

बिजली बेचने का भी है विकल्प

यदि इससे आपके पास पर्याप्त बिजली से अधिक बिजली हो रही है तो इसे आप बेच भी सकते हैं। इसके लिए अापके अपने एरिया के बिजली वितरण कंपनी से संपर्क करना होगा। इसके लिए आपको पावर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत समझौता करना होगा। जिसके बाद कंपनी अापके घर पर मीटर लगा देगी। इससे आपके छत पर लगने वाले सोलर प्लांट से बिजली ग्रिड में कुल सप्लार्इ की जानकारी भी मिलती रहेगी।


कितना लगेगा खर्च

सरकार रेसिडेंशियल जगहों के लिए इसपर 30 फीसदी सब्सिडी देती है। एेसे में यदि आप किसी कंपनी से सरकार द्वारा तय बेंचमार्क काॅस्ट के हिसाब से 5 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाते हैं तो इसपर आपको प्रति तीन लाख रुपये पर 90,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस तरह अापके 5 किलोवाॅट के सोलर प्लांट पर 3 लाख रुपये का खर्च आएगा जिसपर आपको 90,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी आैर आपको बस 2 लाख 10 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे। इसके लिए यदि अापके पास पैसे नहीं हो तो चिंता न करें क्योंकि आप बैंकों से लोन भी ले सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने निर्देश में सभी बैंकों को कहा है कि वो अापके सोलर पैनल के लिए लोन पर कम ब्याज दर लगाएं।