14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC Tourism दे रहा है पांच दिनों का केरल टूर पैकेज, जानिए कितने करने होंगे खर्च

IRCTC Tourism केरल के लिए 4 रातों और 5 दिनों का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। जिसके तहत तीन शहरों कोच्ची, मुन्नार और कुमाराकोम को कवर किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 15, 2019

IRCTC Tourism

नई दिल्ली।आईआरसीटीसी टूरिज्म ( IRCTC Tourism ) पांच दिन और चार रातों के लिए केरल का टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। जिसके तहत तीन शहरों कोच्ची, मुन्नार और कुमाराकोम को कवर किया जाएगा। शुरूआती पैकेज 29,910 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। यह जयपुर ( Jaipur ) से शुरू होगा। आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट के अनुसार इंडिगो एयरलाइन( IndiGo Airlines ) की फ्लाइट्स से आप इस यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

अक्टूबर और दिसंबर में ले सकेंगे इस पैकेज का लाभ
IRCTC Tourism की वेबसाइट के अनुसार आप इस टूर का मजा दो तारीखों से ले सकेंगे। पहला टूर 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा। वहीं अगर आप पहली बार में चूक जाते हैं तो 18 दिसंबर से इस पैकेज का लाभ ले सकेंगे। इस पैकेज का नाम Kerala Flight Package ex Jaipur दिया गया है। जिसमें तीन शहरों में कोच्ची, मुन्नार और कुमाराकोम को कवर किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-जालान समिति की सिफारिश पर केंद्र को आरबीआई से मिल सकते हैं सिर्फ 50000 करोड़

कुछ ऐसा आईआरसीटीसी का पैकेज
























पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नामKerala Flight Package ex Jaipur
ये शहर होंगे कवरकोच्ची, मुन्नार और कुमाराकोम
श्रेणीआरामदायक
तारीख09.10.2019, 18.12.19

ऑक्युपेंसी के हिसाब से है पैकेज के दाम
अगर बात पैकेज के दाम और ऑक्युपेंसी की करें तो अलग-अलग है। जो पैसेंजर्स अपने हिसाब से चुन सकते हैं। जहां 9 अक्टूबर के टूर की बात है तो ट्रिपल ऑक्युपेंसी में प्रति व्यक्ति 29,910 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 18 दिसंबर के टूर के लिए ट्रिपल ऑक्युपेंसी में प्रति व्यक्ति 30,075 रुपए खर्च करने होंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि 9 अक्टूबर और 18 दिसंबर के पैकेज में किस तरह का अंतर देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-कच्चे तेल के दाम में इस सप्ताह तेजी के आसार, भारत की इकोनाॅमी पर पड़ेगा भार

9 अक्टूबर से शुरू होने वाला पैकेज





























ऑक्युपेंसीटैरिफ (रुपए में)
सिंगल ऑक्युपेंसी40,570
डबल ऑक्युपेंसी31,240
ट्रिपल ऑक्युपेंसी29,910
चाइल्ड विद बेड27,250
चाइल्ड विदाउट एक्सट्रा बेड24,290


18 दिसंबर से शुरू होने वाला पैकेज





























ऑक्युपेंसीटैरिफ (रुपए में)
सिंगल ऑक्युपेंसी46,230
डबल ऑक्युपेंसी46,230
ट्रिपल ऑक्युपेंसी46,230
चाइल्ड विद बेड46,230
चाइल्ड विदाउट एक्सट्रा बेड 46,230

ध्यान वाली बातें
- आईआरसीटीसी टूरिज्म के अनुसार यह यात्रा जयपुर से इंडिगो एयरलाइंस की इकोनॉमी क्लास से शुरू होगी।
- इस पैकेज में एयर टिकट, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, जीएसटी, होटल और एक रात हाउस बोट में ठहरना शामिल होगा।
- इस पैकेज में लांड्री, रूम सर्विस, टिप्स, फ्लाइट में खाना आदि पैकेज में नहीं है।
- वहीं दूसरी ओर आईआरसीटीसी सिंगारपुर और मलेशिया का पैकेज भी ऑफर कर रहा है। जिसकी कीमत में 79,990 प्रति व्यक्ति होगी।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.