
नई दिल्ली: जापान की इंश्योरेंस कंपनी (Japan Insurance Company Nippon Life) निपॉन लाइफ इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में निवेश करने की तैयारी कर रही है। इस बारे में दोनो पार्टीज में बातचीत चल रही है। अगर ये नेश हो जाता है तो भारत में जापानी इंश्योरेंस कंपनी के कारोबार को काफी फायदा हो सकता है। दरअसल बैंकों का बिजनेस डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल काफी मजबूत होता है और कंपनी इसी बात का फायदा उठाना चाहती है।
वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेश ( FOREIGN INVESTMENT ) से इंडसइंड बैंक को बैड लोन के बढ़ते दबाव और रेटिंग डाउनग्रेड के संभावित खतरे से राहत मिल सकती है। इंडसइंड बैंक में हिंदुजा फेमिली की मेजोरिटी हिस्सेदारी है। इसके पहले बैंक ने मार्गन स्टैनली और सिटी को प्राइवेट निवेशकों से 50 से 75 करोड़ डॉलर जुटाने की जिम्मेदरी दी थी। इसके साथ ही हिंदुजा बंधुओं ( hinduja brothers ) ने भी rbi के सामे बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 15-26 फीसदी तक बढ़ाने के लिए आवेदन किया है।
अभी फिलहाल ये डील कब तक होगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। इसके अलावा दोनों ही कंपनियों में से किसी ने भी इस बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
Updated on:
12 May 2020 07:26 pm
Published on:
12 May 2020 07:25 pm

बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
