25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुमार मंगलम बिड़ला से हाथ मिला सकते हैं जेफ बेजोस, Reliance आैर Walmart को कड़ी टक्कर देने के लिए कर रहे तैयारी

अमेजन समेत तीन कंपनियों का कंसाॅर्टियम अादित्य बिड़ला ग्रुप की ग्राॅसरी सुपरमार्केट चेन की अधिग्रहण कर सकती है। ये अधिग्रहण करीब 4500 से 5000 करोड़ रुपये में होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Jeff Bezos

Reliance आैर Wallmart को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में जेफ बेजोस, कुमार मंगलम बिड़ला से मिला सकते हैं हाथ

नर्इ दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी अाॅनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन अब भारत में मुकेश अंबानी की रिलायंस आैर वाॅलमार्ट को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। इसके लिए अमेजन गोल्डमैन सैश आैर इक्विटी फंड सामारा कैपिटल के साथ एक कंसाॅर्टियम बनाने की तैयारी में है। इस मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक, ये कंसाॅर्टियम अादित्य बिड़ला ग्रुप की ग्राॅसरी सुपरमार्केट चेन का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण की वैल्यूएशन 4,500 करोड़ से लेकर 5,000 करोड़ रुपये तक की हो सकती है।


अमेजन की होगी 49 फीसदी हिस्सेदारी
समारा आैर कुमार मंगलम बिड़ला की प्राइवेट कंपनी अदित्य बिड़ला रिटेल लिमिटेड ने जून के अंत में एक 'एक्सक्लूजिविटी' डील पर हस्ताक्षर किया था। समारा एक मिड-मार्केट केंद्रित फंड है जो बाद में गोल्डमैन सैश आैर अमेजन से हाथ मिलाने जा रही है। इस डील के लिए गोल्डमैन सैश स्पेशल सिचुएशन ग्रुप निवेश के लिए वाहक होगी। ये तीनाें कंपनियां एक अलग कंपनी बना सकती हैं जिसमें अमेजन स्ट्रैटेजिक पार्टनर के तौर पर 49 फीसदी की हिस्सेदारी रखेगा। आैपचारिक घोषणा से पहले फिलहाल इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। इस बात के कयास लगा जा रहे हैं कि ये इस माह के अंत तक या फिर अगले माह की शुरुआत तक आैपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।


क्या है भारत में विदेशी निवेश के नियम
भारत के विदेशी निवेश नियम के तहत, कार्इ भी विदेशी कंपनी 49 फीसदी तक की हिस्सेदारी ले सकती है। हालांकि विदेश कंपनियां आमतौर पर इस परेशानी से पार पाने के लिए नकदी रिटेल में एंटीटी रखती हैं। यहां पर उनके पास 100 फीसदी की हिस्सेदारी रखने की छूट मिलती है। समारा ने कुछ इसी तरह आशुतोष गर्ग के साथ मिलकर फार्मा रिटेल कंपनी गार्जियन न्यूट्रीशन में स्टेक लिया था। आशुतोष गर्ग की कंपनी ही इस फार्मेसी चेन का चलाती है। इसी तरह, एक स्विस प्राइवेट इक्विटी हाउस पार्टनर ग्रुप ने एक घरेलू फंड जिसका नाम केदारा कैपिटल ने टीपीजी आैर श्रीराम ग्रुप से करीब 5,000 करोड़ रुपये में विशाल रिटेल को खरीदा था।