
नई दिल्ली। केरल सदी की सबसे बड़ी तबाही से इस वक्त जूझ रहा है। 100 साल में कभी ऐसी तबाही केरल ने नहीं देखी। 400 से ज़्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 6 लाख से ज़्यादा लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। राज्य के 14 में से 11 ज़िलों में रेड अलर्ट हैं और सबसे चिंताजनक बात है कि मौसम विभाग ने अभी भी भारी बारिश की आशंका जताई है जिससे आने वाले वक्त में हालात और बिगड़ने के आसार हैं।बदत्तर होते हालात के बीच सैंकड़ों रेस्कयू टीमें पूरी जी जान से लगी हुई हैं। ऐसे में केरल की मदद के लिए सारा देश एकजुट होकर मदद कर रहा हैं। बड़े - बड़े करोबारी हो या बालिवुड का बड़े के सितारे यहां तक की आम जनता भी केरल के लोगों की मदद में लगी हुई हैं। लेकिन अब केरल की मदद के लिए संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के अरबपति उद्योगपतियों ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 12.5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
यूएई में बसे भारतीय मूल के लोग भी कर रहे बाढ़ पीड़ितो की मदद
केरल में सेना, नेवी, एयरफोर्स, NDRF, ITBP सभी राहत और बचाव के काम में पूरी तरह मुस्तैद हैं। राज्य में बारिश और बाढ़ के चलते अब तक करीब 21 हज़ार करोड़ का नुकसान होने की बात मुख्यमंत्री विजयन कह रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश के होने के आसार जताये हैं। केरल के ऐसे हालात को देखते हुएलुलु समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक केरल में जन्मे उद्योगपति यूसुफ अली एमए ने केरल के लिए पांच करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है। वहीं फातिमा हेल्थकेयर ग्रुप के चेयरमैन केपी हुसैन ने पांच करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन पांच करोड़ रुपए में से एक करोड़ रुपए सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में जाएंगे, जबकि शेष चिकित्सा राहत सहायता के लिए दिए जाएंगे।
400से ज्यादा लोगों की जान गई
आपको बता दें कि केरल में अभी 7,24,649 लोग 5,645 पुनर्वास शिविरों में रह रहे हैं। राज्य में 10,000 किलोमीटर लंबी सड़क को नुकसान पहुंचने सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर की भारी तबाही हुई है। केरल में बाढ़ की वजह से 8 अगस्त से अबतक 400से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच केरल के सीएम पी. विजयन ने रविवार को वादा किया कि राज्य में अंतिम फंसे हुए व्यक्ति तक पहुंचकर उसे सुरक्षित बचाया जाएगा।
Published on:
20 Aug 2018 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
