नई दिल्ली. रिलायंस जियो जल्द ही टेलीकॉम कंज्यूमर्स को एक बेहतरीन तोहफा देने की प्लानिंग में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सिर्फ 1000 रुपए और 1500 रुपए की कीमत वाले 4जी फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है, खास बात यह है कि इनमें वॉयस और वीडियो कॉलिंग दोनों अनलिमिटेड फ्री रहेगी। इस फीचर फोन में वॉयस ओवर एलटीई टेक्नोलॉजी भी होगी।