लाफार्ज इंडिया के देश में तीन सीमेंट कारखाने और दो ग्राइंडिंग स्टेशन हैं । इनकी कुल सालाना क्षमता 1.1 करोड़ टन है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लाफार्जहोल्सिम घोषणा करती है कि उसने लाफार्ज इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए निरमा लि. के साथ समझौता किया है जिसके लिए उपक्रम का मूल्य 1.4 अरब डॉलर आंका गया है। लाफार्ज इंडिया देश की प्रमुख रेडीमिक्स कॉन्क्रीट विनिर्माता भी है।