1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमेंट कंपनी लाफार्ज भारतीय ईकाई की हिस्सेदारी निरमा को बेचेगी

लाफार्ज इंडिया के देश में तीन सीमेंट कारखाने और दो ग्राइंडिंग स्टेशन हैं । इनकी कुल सालाना क्षमता 1.1 करोड़ टन है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jul 11, 2016

Lafarge India Cement

Lafarge India Cement

नई दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी लाफार्जहोल्सिम लिमिटेड अपनी भारतीय इकाई लाफार्ज इंडिया की हिस्सेदारी निरमा लिमिटेड को बेचेगी। इस सौदे के लिए लाफार्ज इंडिया का मूल्य 1.4 अरब डॉलर आंका गया है।

लाफार्ज इंडिया के देश में तीन सीमेंट कारखाने और दो ग्राइंडिंग स्टेशन हैं । इनकी कुल सालाना क्षमता 1.1 करोड़ टन है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लाफार्जहोल्सिम घोषणा करती है कि उसने लाफार्ज इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए निरमा लि. के साथ समझौता किया है जिसके लिए उपक्रम का मूल्य 1.4 अरब डॉलर आंका गया है। लाफार्ज इंडिया देश की प्रमुख रेडीमिक्स कॉन्‍क्रीट विनिर्माता भी है।

बयान में कहा गया है कि विनिवेश से मिलने वाली राशि का उपयोग ऋण कम करने के लिए किया जाएगा। लाफार्जहोल्सिम भारत में अपनी अनुषंगियों एसीसी तथा अंबुजा के जरिये कारोबार करती रहेगी। इन अनुषंगियों की संयुक्त सीमेंट उत्पाद क्षमता छह करोड़ टन है और देश भर में इनका वितरण नेटवर्क है। लाफार्जहोल्सिम ने कहा है कि यह समझौता उसके 3.56 अरब डॉलर के विनिवेश कार्यक्रम का अंग है।

मुख्य कार्यकारी एरिक ओल्सेन ने कहा कि इस सौदे के साथ विनिवेश कार्यक्रम का दो-तिहाई कार्य पूरा हो जाएगा और शेष हिस्से पर काम चल रहा है। हमें भरोसा है कि इस साल के अंत तक अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे। इस सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिलनी बाकी है। कंपनी अपने विनिवेश कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया की कंपनी बेच चुकी है और सऊदी अरब की इकाई में अपनी अल्पांश हिस्सेदारी बेचने का सौदा कर चुकी है।

ये भी पढ़ें

image