
नई दिल्ली। अगर आप कोई नया स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं या सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी जरूरी है। क्योंकि मार्केट में एक ऐसा लैपटॉप आया है तो सिर्फ स्टार्टअप बिजनेस करने वालों के लिए बनाया गया है। ताज्जुब की बात तो ये है कि उसकी कीमत भी आपके स्टार्टअप के अनुरूप ही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर स्टार्टअप के लिए किस कंपनी ने किस तरह का लैपटॉप लांच किया है।
लेनोवो ने उतारा लैपटॉप
चीन की टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी लेनोवो ने एक नया वी-सीरीज लैपटॉप 'वी330' लांच किया है, जिसे छोटे और मझोले उद्यमों और स्टार्टअप्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है तथा इसकी कीमत 48,000 रुपए रखी गई है। कंपनी की माने तो इस लैपटॉप में वो तमाम फीचर्स दिए गए हैं, जिससे एमएसएमई अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि सचिन और बिनी बंसल ने फ्लिपकार्ट की शुरूआत एक कमरे और कुछ लैपटॉप से ही थी। महज सात सालों में फ्लिपकार्ट की कीमत एक लाख करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है।
कुछ इस तरह के हैं फीचर्स
'वी330' लैपटॉप में उद्यमों को ध्यान में रखकर फीचर्स दिए गए हैं जिसमें अल्ट्राबे ड्राइव (इसमें ऑप्टिकल ड्राइव जोड़ सकते हैं या अतिरिक्त बैटरी जोड़ सकते हैं), एक क्विक चार्ज बैटरी, स्पिल-रेसिसटेंट बैकलिट कीबोर्ड, यूएसबी-सी टाइप और यूएसबी 3.0 पोर्ट्स शामिल हैं।
प्राफेशनल्स और बिजनेसमैन के लिए किए गए हैं तैयार
लेनोवो इंडिया के निदेशक (एसएमबी) अशीष सिक्का ने एक बयान में कहा, "वी सीरीज की लांचिंग के साथ हम व्यापारिक पेशेवरों और उद्यमियों की अगली लहर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जिन्हें प्रदर्शन या सुरक्षा से समझौता किए बिना किफायती कंप्यूटिंग की आवश्यकता होती है।" 'वी330' के साथ थिंकशटर दिया गया है, जो एक वेबकैमरा कवर के साथ टच-टाइप का फिंगरप्रिंट रीडर है। इसका स्क्रीन 14 इंच का है जो एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ है तथा इसका रेजोल्यूशन 1920 गुणा 1080 है। साथ ही इसमें 720 पिक्सल का वेबकैमरा शटर के साथ है।
Published on:
11 May 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
