20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5800 करोड़ रुपए में मणिपाल का हो जाएगा मेदांता हॉस्पिटल

60 दिनों में डॉक्युमेंट्स पर हो जाएंगे दस्तखत 10 साल पहले शुरू हुआ था मेदांता का सफर 2009 में गुडग़ांव और लखनऊ जैसे शहरों में खुला था मेदांता

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 27, 2019

medanta hospital

5800 करोड़ रुपए में मणिपाल का हो जाएगा मेदांता हॉस्पिटल

नई दिल्ली। देश की बड़ी हॉस्पिटल चेन में से एक मेदांता हॉस्पिटल को मणिपाल हॉस्पिटल्स खरीद रहा है। मेदांता के स्थानीय और विदेशी प्रमोटर्स 5800 करोड़ रुपए की इस डील के लिए राजी हो गए हैं। इस डील के लिए पिछले दो सालों से बातचीत चल रही थी, अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले 60 दिनों में डॉक्युमेंट्स में साइन हो जाएंगे। आपको बता दें कि मेदांता हॉस्पिटल चेन की शुरूआत 2009 में गुडग़ांव, लखनऊ, इंदौर, रांची और श्री गंगानगर जैसे शहरों में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और क्लीनिक के तौर पर की गई थी।

यह भी पढ़ेंः-Patrika Business News Watch: शेयर बाजार से लेकर बिजनेस की तमाम खबरों पर रहेगी सभी की नजर

पूरा हिस्सा बेचेंगे प्रमोटर्स
देश के मशहूर कार्डियक सर्जन नरेश त्रेहन , उनके परिवार के सदस्य और को-फाउंडर सुनील सचदेवा सहित मेदांता के सभी स्थानीय प्रमोटर अपना पूरा 55 फीसदी हिस्सा मणिपाल को बेचेंगे। वहीं मौजूदा निवेशकों में शामिल कार्लाइल और सिंगापुर की टेमासेक भी हॉस्पिटल चेन में अपना पूरा हिस्सा बेचेंगे। अमरीका के पीई फंड कार्लाइल के पास मेदांता में 27 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे उसने 2013 में अमरीका की एवेन्यू कैपिटल से 3,540 करोड़ रुपए में खरीदा था। मेदांता के बोर्ड की ओर से ऑफर को शुक्रवार को ही मंजूरी दे दी थी। जानकारों की मानें तो मणिपाल ने मेदांता की एसेट्स के लिए ड्यू डिलिजेंस का फाइनल राउंड शुरू कर दिया है। डॉक्युमेंटेशन पर काम हो रहा है। एग्रीमेंट पर अगले 60 दिनों में डॉक्युमेंट्स पर साइन किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- ये भी देखें: खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

डील में इन कंपनियों का भी रहेगा सहयोग
मणिपाल हॉस्पिटल्स की बात करें तो ये भी भारत की एक बड़ी हॉस्पिटल चेन में से एक है। जिसमें टीपीजी और टेमासेक जैसे विदेशी निवेशकों का रुपया लगा हुइा है। टेमासेक सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट कंपनी है। उसका मेदांता और मणिपाल दोनों ग्रुप में कुल 18 फीसदी हिस्सा है। जानकारों के अनुसार इक्विटी और आंतरिक स्रोतों से जितनी भी फाइनेंसिंग होगी वो रंजन पाई द्वारा की जाएगी। वहीं टीपीजी और टेमासेक का भी डील में सपोर्ट रहेगा। पाई के पास मणिपाल हॉस्पिटल्स के 60 फीसदी शेयर हैं। टीपीजी ने फरवरी 2015 में मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप में करीब 14.6 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.