
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच कर रहे प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने मेहुल चौकसी के 41 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इन संपत्तियों का कुल आंकलन 1217.20 करेाड़ बताया जा रहा है। अटैच की गई इन प्रॉपर्टी में मुंबई में 15 फ्लैट, 17 ऑफिस, आंध्र प्रदेश में मेसर्स हैदराबाद सेज, कोलकाता मेंं एक शॉपिंग मॉल, अलीबाग में फार्म हाउस, और महाराष्ट्र और तामिलनाडू में 231 करोड़ की जमीन शामिल है। पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले सामने आने के बाद से ही जांच एजेंसिया लगातार मेहुल चौकसी और नीरव मोदी के विभिन्न इलाकों पर छापेमारी कर रही है।
पीएनबी चीफ इंटर्नल ऑडिटर गिरफ्तार
बुधवार को सीबीआई ने पीएनबी के इंटरनल चीफ ऑडिटर एमके शर्मा को हिरासत मेंं लिया था। इस मामले में सीबीआई ने अब तक 13 लोगोंं को गिरफ्तार किया है। आपको बात दें की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कहने पर ब्यरो ऑफ इंमिग्रेशन ने फ्रॉड के मुख्या आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया।
जब्त प्रॉपर्टी की हो रही वैल्यूएशन
बुधवार को आयकर विभाग ने नीरव मोदी ग्रुप की 4 और प्रॉपर्टी को अटैच किया है। जिसमें 13 करोड़ रुपए का अलीबाग में फार्महाउस, 70 करोड़ रुपए का अहमदनगर में सोलर प्लांट शामिल है। वहीं इसके साथ ही 1.45 करोड़ बैलेंस के 34 खाते और फिक्सड डिपॉजिट अटैच किया है। अभी तक ईडी ने देशभर में गीतांजली ज्वेलर्स के शोरुम पर भी छापा मारा जिसमें ईडी के हाथ करीब 20 करोड़ की ज्वेलरी के साथ हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी भी जब्त हुई है। अभी भी मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की जब्त की गई प्रॉपर्टी का वैल्यूएशन कराया जा रहा है। अभी तक हिरासत में लिए गए सभी 13 लोगों में 6 बैंक अफसर और अन्य स्टाफ शामिल है। जबकि किसी भी ऑडिटर की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।
अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले की कुल रकम बढ़कर 12,622 करोड़ हो गया है। ये पीएनबी के 2017 फाइनेंशियल ईयर की नेट इनकम के बराबर है। पीएनबी ने इस बाबत सभी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है।
Published on:
01 Mar 2018 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
