scriptBig News: बंद होगी LPG सब्सिडी, यह योजना लेकर आ रही सरकार | niti aayog planned cooking subsidy instead of LPG subsidy | Patrika News

Big News: बंद होगी LPG सब्सिडी, यह योजना लेकर आ रही सरकार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2018 12:48:12 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

पीएनजी और जैव ईंधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार एलपीजी सब्सिडी बंद करने पर विचार कर रही है। इसको लेकर नीति आयोग प्रस्ताव बना रहा है।

LPG Subsidy

Big News: बंद होगी LPG सब्सिडी, यह योजना लेकर आ रही सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार आने वाले दिनों में LPG पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर सकती है। इसकी जगह पर सरकार दूसरी योजना बना रही है। इसके संकेत नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने दिए हैं। कुमार ने कहा है कि आने वाले दिनों में LPG सब्सिडी के स्थान पर कुकिंग सब्सिडी देने पर विचार कर रही है। इस पर नीति आयोग में विचार चल रहा है। LPG के स्थान पर कुकिंग सब्सिडी देने का मकसद पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और जैव ईंधन से खाना बनाने वालों को भी लाभ देना है। आपको बता दें कि देश में इस समय बड़े शहरों में बडे पैमाने पर पीएनजी का इस्तेमाल हो रहा है।
सभी को मिले सब्सिडी

नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार का कहना है कि देश में इस समय केवल LPG उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। राजीव का कहना है कि एलपीजी केवल एक उत्पाद है। हमें उत्पाद के बजाए कुकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी उत्पादों और ईंधन पर सब्सिडी देनी चाहिए। इसका मकसद यह है कि शहरों में पीएनजी का इस्तेमाल बढ़ा है। एेसे में उन्हें भी सब्सिडी का लाभ मिलना चाहिए।
एलपीजी सब्सिडी से नहीं बढ़ा रहा अन्य स्वच्छ ईंधनों का उपयोग

केंद्र सरकार की ओर से देशभर में स्वच्छ और सस्ते ईंधन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के प्रयासों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या में तो बढ़ावा हो रहा है लेकिन पीएनजी और जैव ईंधन की ओर उपभोक्ताओं की रूझान नहीं हो रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि सरकार एलपीजी पर तो सब्सिडी देती है जबकि अन्य ईंधन पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। अब पीएनजी और जैव ईंधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार एलपीजी सब्सिडी बंद कर कुकिंग सब्सिडी देने पर विचार किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो