
zomato joins mother dairy
नई दिल्ली : भले ही हमारे देश में unlock 1.0 लागू कर दिया गया हो लेकिन सभी जानते है कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है । यही वजह है कि सरकार के इजाजत देने के बावजूद लोग घरों से निकलने में झिझक रहे हैं। ऐसे में mother dairy और Zomato ने लोगों की जरूरत को देखते हुए एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया है। यानि अब आपको पल और सब्जियों जैसे सामान लाने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है बल्कि Zomato अब फल और सब्जियों की भी होम डिलीवरी करेगा। इस बात की आधिकारिक जानकारी देते हुए सफल के बिजनेस हेड प्रदीप्त साहू ने कहा कि इस समय लोग अपने घरों में ही रहना चाहते हैं। ऐसे में उन तक जरूरी सामान जैसे फल और सब्जी की आपूर्ति के लिए सफल ( safal ) ने जोमैटो ( Zomato ) के साथ साझेदारी की है।
दिल्ली- NCR से होगी शुरूआत- मदर डेयरी और जोमैटो की पल और सब्जियां डिलीवर करने की ये सर्विस चरणबद्ध तरीके लागू की जाएगी लेकिन इस सेवा की शुरूआत सबसे पहले दिल्ली एनसीआर के साकेत, वसंत कुंज, द्वारका, जनकपुरी और दिल्ली में पंचशील एन्क्लेव और नोएडा में सेक्टर 50 और सेक्टर 29 के बूथ से होगी । सफल के पास दिल्ली-एनसीआर में 300 से अधिक बूथ हैं, जो रोजाना कम से कम 270 टन फलों एवं सब्जियों की बिक्री करते हैं।
ZOMATO APP से करना होगा ऑर्डर- फल और सब्जियां ऑर्डर ( Fruits and vegetable order ) करने के लिए कस्टमर्स को जोमैटो ऐप ( zomato app ) से ऑर्डर करना होगा ।ये पहली बार नहीं है जब आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए 2 कंपनियों ने हाथ मिलाया है इससे पहले ITC ने आटा, दाल चावल की डिलीवरी के लिए DOMINOS PIZZA से हाथ मिलाया था।
Published on:
15 Jun 2020 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
