उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से द्विपक्षीय समझौते के तहत नये स्लॉटों की अनुमति देने के कारण यह संभव हुआ है। अगले साल सीट क्षमता में 1,821 की और वृद्धि की जायेगी तथा यह बढक़र प्रति सप्ताह 27,405 पर पहुँच जायेगी जो अगले दो साल की माँग के हिसाब से काफी होगी। श्री ग्रेगोरोविच ने कहा कि भारत सरकार 2020 तक पाँच हजार किलोमीटर से कम दूरी के लिए भी मुक्त हवाई क्षेत्र नीति अपनाने की बात कह चुकी है। यदि ऐसा होता है और एयरलाइन को मार्केङ्क्षटग सपोर्ट मिलता है तो ओमान एयर नये शहरों को अपने नेटवर्क में शामिल कर सकती है। फिलहाल वह देश के 11 हवाई अड्डों से परिचालन करती है।