
बढ़ रही है एक सिम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या, बेकार हाे सकते हैं 6 करोड़ मोबाइल नंबर्स
नर्इ दिल्ली। देश की टेलिकाॅम कंपनियों के बीच चल रहे प्रतिस्पर्धा का असर अब दिखने लगा है। आगामी छह महीनों में टेलिकाॅम सेक्टर में करीब 6 करोड़ सब्सक्रिप्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है। दरअसल, सभी आॅपरेटर्स लगभग एक सामान टैरिफ प्लान व सेवाएं दे रहे हैं जिसके बाद अब ग्राहक मल्टिपल सिम की जगह केवल एक सिम कार्ड का इस्तेमाल करना ही पसंद करने लगे हैं।
इसलिए सब्सक्राइबर्स एक सिम काे दे रहे हैं वरीयता
टेलिकाॅम इंडस्ट्री के एग्जीक्युटिव्स व एनालिस्ट्स का कहना है कि हाल ही में भारती एयरटेल व वोडाफोन-आइडिया द्वारा न्यूनतम टैरिफ प्लान में बदलाव करने के बाद यह रिलायंस जियो के प्लान से काफी मेल खाते हैं। इसीलिए ग्राहक तीन या दो सिम कार्ड रखने के बजाय केवल एक ही सिम कार्ड रखने को वरीयता दे सकते हैं।
सब्सक्राइबर्स की संख्या में आ सकती है भारी गिरावट
यदि एेसा होता है तो अगस्त तक प्राप्त डेटा के अनुसार कुल 1.2 अरब सब्सक्राइबर्स की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल सकता है। वहीं, नए सिम या यूनिक सब्सक्राबर्स की संख्या में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। कुल मिलाकर मौजदूा समय में 7.30 करोड़ से लेकर 7.50 करोड़ एेसे सब्सक्राइबर्स हैं जो केवल एक सिम का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा बाकी सभी दो या उससे अधिक सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। आने वाले दिनों में एेसे सब्सक्राइबर्स की संख्या में करीब 2.5-3 करोड़ की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, कुछ विश्लेषकों का कहना है कि अगली दो तिमहियों में ये आंकड़ा 15-20 फीसदी आैर गिर सकता है जो कि 4.5-6 करोड़ कनेक्शंस होंगे।
टेलिकाॅम इंडस्ट्री के लिए अच्छी बात
इस मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि आमतौर पर ग्राहक ड्यूअल सिम का इस्तेमाल विभिन्न आॅपरेटर्स के अलग-अलग प्लान का फायदा उठाने के लिए करते थे। लेकिन अब लगभग एक जैसे प्लान व सर्विस मिलने से उन्हें एक से अधिक सिम कार्ड रखने की कोर्इ जरूरत नहीं होगी। हालांकि एक सिम कार्ड का इस्तेमाल टेलिकाॅम इंडस्ट्री के लिए अच्छी बात होगी क्योंकि टेलिकाॅम कंपनियां को वास्तविक पेनीट्रेशन के बारे में सही से पता चल सकेगा। इसी आधार पर वो अपनी आगे की रणनीति को बना सकते हैं।
दो बड़ी कंपनियों ने न्यूनतम प्लान को किया है रिवाइज
गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही ग्राहकों को एक्टिव रखने के लिए वोडाफोन-आइडिया व भारती एयरटेल ने 35, 65, 95 रुपए व 28 दिन वैलिडिटी वोल छोटे प्लान्स को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया था। जियो की तुलना में इन दोनों टेलिकाॅम कंपनियों की न्यूनतम प्लान 49 रुपए का है। टेलिकाॅम कंपनियों का मकसद ग्राहकों से राजस्व के एक्टिव रहने से राजस्व इकट्ठा करना है।
Published on:
22 Nov 2018 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
