
ILFS संकट: समूह की इस कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे में की देरी, बतार्इ यह वजह
नर्इ दिल्ली। भारी वित्तीय संकट से जूझ रही इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसस (IL&FS) समूह की एक कंपनी आर्इएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटकर्क्स ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे समय से जारी करनें फेल हो गर्इ है। इस मामले को लेकर अपने तरफ से जारी बयान में कंपनी ने बताया कि एनसीएलटी दिवाला प्रक्रिया के चलते कंपनी समय से दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने में असमर्थ रही है। कंपनी ने इसके बारे में जानकारी स्टाॅका एक्सचेंज को भी दे दी है।
कंपनी ने कहा - जल्द घोषित होंगे नतीजे
कंपनी ने आश्वस्त किया है कि वाे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जल्द से जल्द घोषित कर देगी। बता दें कि बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) व नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसीर्इ) के लिस्टिंंग नियमों के मुताबिक कंपनियों को तिमाही खत्म होने 45 दिनों के अंदर ही घोषित करना अनिवार्य होता है।
बीएसर्इ फाइलिंग में कंपनी ने क्या कहा
बीएसर्इ फाइलिंग में कंपनी ने कहा, "आर्इएलएंडएफएस के नवनिर्वाचित बोर्ड की तरफ से रोड बनाना व एनसीएलटी में इसका सबमिशन प्रक्रिया में है। इसके लिए आर्इएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स लिमिटेड (आर्इटीएनएल) को अपनीी परिसंपत्तियों के विभाजन, पुनर्गठन या समेकन करने की आश्यकता होगी। इसका आर्इटीएनएल के लेखांकन आैर वित्तीय पहलुआें पर असर पड़ेगा। इसी वजह से कंपनी को अपने सितंबर तिमाही के नतीजों को घोषित करने में देरी हुर्इ है।"
वित्तीय डेटा की अनुपलब्धता की वजह से हुर्इ देर
कंपनी ने यह भी कहा कि लेखांकन प्रणाली व ड्राइव जिसमें वित्तीय डेटा संग्रहीत किया गया था, वह कर्इ हफ्तों से अनुपलब्ध था। दरअसल यह जांच एजेंसियों की हिरासत में था। आर्इटीएनएल ने कहा कि वह दूसरी तिमाही की वित्तीय नतीजों को घोषित करने के लिए समीक्षा प्रक्रिया में था। जैसे यह काम पूरा हो जाएगा वह उतनी ही जल्दी रिपोर्ट सौंप देगा।
Published on:
22 Nov 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
