29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल मंत्रालय का बड़ा तोहफा, मालगाडिय़ां लेट होने पर मिलेगा हर्जाना

मालगाडिय़ां देर से पहुंती तो ग्राहकों को हर्जाना दिया जाएगा डीएफसीसीआईएल के स्थापाना दिवस पर गोयल ने दिए संकेत तेजस ट्रेन के लेट होने पर दिया जाता है पैसेंजर्स को हर्जाना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 20, 2020

Rail Minister Piyush Goyal

Rail big gift, damages will be awarded if Freight traintrains are late

नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मालगाडिय़ों का परिचालन तय समय के अनुसार करने के लिए अलग ट्रैक की जरूरत बताते हुए कहा कि अगर मालगाडिय़ां देर से पहुंती हैं तो ग्राहकों को हर्जाना दिया जाना चाहिए। गोयल ने शनिवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) के स्थापाना दिवस पर कहा, "मालगाडिय़ों और पैसेंजर गाडिय़ों के तेज परिचालन के लिए दोनों को अलग-अगल ट्रैक की जरूरत है।"

यह भी पढ़ेंः-रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर

रेलमंत्री ने इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) का जिक्र किया जो तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में विलंब होने पर यात्रियों को मुआवजा यानी हर्जाना भरती है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल को मालगाडिय़ों का परिचालन भी रेलपथ का अधिकतम उपयोग के साथ करना चाहिए और मालगाडिय़ों की औसत चाल बढ़ानी चाहिए। गोयल ने 500 किलोमीटर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर पूरा करने के लिए डीएफसीसीआईएल को बधाई दी और मार्च, 2020 तक 991 किलोमीटर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसे प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः-एक्स फाइनेंस सेकेट्री ने दिखाया सरकार को आइना, 2500 अरब रुपए कम हो सकता है टैक्स कलेक्शन

रेलमंत्री ने मालगाडिय़ों का परिचालन तय समय-सारणी के अनुसार करने की जरूरत पर बल दिया। डीएफसीसीआईएल के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि रेलवे तीन महत्वपूर्ण क्षेत्र- समेकन, विकास और सुधार पर काम कर रहा है। यादव ने कहा कि भारतीय रेल अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है, खासतौर से दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर तीव्रगामी और आधुनिक ट्रेनों का परिचालन करने की दिशा में प्रयासरत है। डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक अनुराग सचान ने भरोसा दिलाया कि चालू परियोजनाओं को तय समय पर पूरा किया जाएगा।