24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का दावा, 2019 में 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का किया एक्सट्रा प्रोडक्शन

2019 में आईसीएई कोच की संख्या तीन गुना बढ़ी सरकार की ओर से सभी जोन में रेलवे हब बनाए जा रहे हैं स्वच्छता मिशन को लागू करने में 100 फीसदी सफलता

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 16, 2020

rail_coach.jpg

Railways claim, extra production of more than 7000 crores in 2019

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने दावा किया है कि 2019 का साल उसके लिए ऐतिहासिक रहा है, और इस दौरान उसने पिछले 20 सालों से लटके पड़े कार्यों को पूरा कर लिया गया। रेलवे रॉलिग स्टॉक के सदस्य सचिव राजेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि पैंसेजर अनुभव, मोबिलिटी बढ़ाने, फ्रंट कॉरीडोर बढ़ाने, कोच के उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण के मामले में रेलवे ने उल्लेखनीय काम किए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे ने 2019 में 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का एक्सट्रा प्रोडक्शन किया है।

यह भी पढ़ेंः-सेंसेक्स पहली बार 42000 हजार के पार, निफ्टी 12400 के करीब

आईसीएई कोच की संख्या तीन गुना बढ़ी
अग्रवाल के मुताबिक, इस साल पैंसेंजर की सुविधा के हिसाब से ट्रेनों की सर्विस बेहद उम्दा रही। स्मार्ट कोच बनाने की दिशा में रेल आगे बढ़ रही है। 2019 में आईसीएई कोच की संख्या तीन गुना बढ़ी दी गई। जबकि रेलवे 10 फीसदी एलएचबी पर परिवर्तित हो चुकी है। रेलवे ने दावा किया है कि स्मार्ट कोच बनाने की दिशा में सभी कोच में अत्याधुनिक बायो टायलट, एलईडी लाईट की व्यवस्था की जा चुकी है। इसके साथ ही कई देशों को अत्याधुनिक कोच निर्यात भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-बैंक यूनियनों का बजट, इकोनॉमिक सर्वे के दिनों में हड़ताल का आह्वान

सभी जोन में बना रहे हैं रेलवे हब
अग्रवाल के मुताबिक, "भारतीय रेलवे के लिए मोबिलिटी एक समस्या रही है। इसके लिए सरकार की ओर से सभी जोन में रेलवे हब बनाए जा रहे हैं, ताकि इंनटर सिटी ट्रेन, रिजनल ट्रेन, सब अर्बन ट्रेन और मेट्रो ट्रेनों को जोड़ा जा सके। इससे रेलवे के भार और समय दोनों की बचत होगी।" उन्होंने कहा कि फ्रेट कारीडोर बनाने की दिशा में रेलवे का काम तेजी से बढ़ रहा है, जिससे रेलवे का लॉजिस्टिक खर्च कम हो पाएगा। उद्योग जगत की मांग के अनुसार रेलवे ऐसे वैगन का निर्माण कर रही है, जिससे ट्रक, बड़े वाहन, ट्रैक्टर जैसे बड़े उत्पाद को ग्राहकों तक भेजा जा सके। रेलवे के इस प्रयोग का लाभ उठाने के लिए मारुति और ह्युंडई जैसी कंपनियां आगे आ रही हैं।"

यह भी पढ़ेंः-जेफ बेजोस के बयान पर नारायण मूर्ति की बेबाक टिप्पणी, कहा-इस बात की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर

स्वच्छता मिशन को 100 फीसदी पूरा
रेलवे ने यह भी दावा किया है कि स्वच्छता मिशन को लागू करने में 100 फीसदी सफलता पाई गई है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी ट्रेनों में 100 फीसदी बायो टायलेट की व्यवस्था कर दी गई है। इससे देश के सभी आठ हजार स्टेशन पूरी तरह से मैलामुक्त हो गए हैं।