
real estate sector
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) ने एक बार फिर से कोरोनावायरस से जूझती जनता के लिए आर्थिक मोर्चे पर कुछ फैसले लिए। मोरेटोरियम की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। जबकि रेपो रेट ( REPO RATE ) में एक बार फिर से कमी कर दी गई है। बैंक ( rbi ) ने इस बार ब्याज दरों ( Interest Rate ) में 40 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। एक महीने में दूसरी बार रिवर्स रेपो दर में भी 40 बीपीएस की कमी आई है और अब यह 3.35% है। RBI के इस कदम से रियल एस्टेट सेक्टर की काफी उम्मीदें बढ़ गई है।
दरअसल अब लोन लेना आसान हो जाएगा जिसकी वजह से रियल एस्टेट ( Real Estate ) में बूम आने की उम्मीद है। ANAROCK Property Consultants के चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि रियल एस्टेट सहित सभी क्षेत्रों पर कोरोना का गंभीर प्रभाव पड़ा है। ऐसे में आरबीआई का एक बार फिर से रेपो दर ( REPO RATE ) में 40 बीपीएस की कटौती एक स्वागत योग्य कदम है। यह एक और बड़ा कदम है, जो डेवलपर्स के लिए नकदी संकट को कम करेगा, उन्होंने कहा रेट में कटौती न केवल सकारात्मक संकेत देगी, बल्कि बैंकों को और भी अधिक उधार देने में सक्षम बनाएगी।
आपको बता दें कि मार्केट में लगातार खबरें आ रही है कि कोविड-19 के लॉकडाउन के बावजूद लोग घर खरीदने में इंटरेस्ट ले रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट की वजह से कोविड-19 घर खरीदने वालों के लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली, मुंबई जैसे 7 बड़े शहरों में प्रॉपर्टी के प्राइस 20 फीसदी तक कम हो सकते हैं।
Published on:
22 May 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
